scorecardresearch
 

जेपी नड्डा बोले- असहिष्णुता का दूसरा नाम ममता बनर्जी, बंगाल में 200+ सीटें जीतेगी BJP

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मिशन बंगाल को लेकर कोलकाता पहुंच गए हैं. कोलकाता में ढोल नगाड़ों के साथ उनका भव्य स्वागत किया. कोलकाता एयरपोर्ट पर भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता नड्डा का स्वागत करने पहुंचे.

Advertisement
X
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ममता बनर्जी के विधानसभा क्षेत्र में नड्डा की रैली
  • बीजेपी ने दिया 'आर नोई अन्याय' का नारा
  • अभिषेक बनर्जी के गढ़ में भी नड्डा की सभा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मिशन बंगाल को लेकर कोलकाता पहुंच गए हैं. कोलकाता में ढोल नगाड़ों के साथ उनका भव्य स्वागत किया. कोलकाता एयरपोर्ट पर भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता नड्डा का स्वागत करने पहुंचे. यहां बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने शंख ध्वनि के साथ जेपी नड्डा का अभिवादन किया.

Advertisement

इसके बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज कोलकाता में बीजेपी के चुनावी कार्यालय समेत 9 कार्यालयों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया. इस दौरान रैली को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि ममता बनर्जी असहिष्णुता का दूसरा नाम है. रवीन्द्रनाथ जी ने जिस तरह से देश को दृष्टि दी वो सभी जानते हैं, लेकिन आज बंगाल में असहिष्णुता बढ़ती जा रही है.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कार्यालय संस्कार के केंद्र हैं, भाजपा कार्यालय से चलती हैं. अन्य पार्टियां घरों से चलती हैं, यहीं उनके कार्यालय हैं. अन्य दलों के लिए परिवार ही पार्टी है, टीएमसी भी इससे अलग नहीं है, वो भी परिवार की पार्टी बन गई है, लेकिन भाजपा के लिए पार्टी ही परिवार है.

कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बंगाल में भाजपा ने एक लंबी लड़ाई लड़ी है. साल पहले बंगाल में हमारा वोट प्रतिशत 4 था. 2014 में हमारी सीटें 2 हो गई और हमारा वोट प्रतिशत 18 पहुंचा. 2019 में हमारी सीटें 18 हुई और हमारा वोट प्रतिशत 40 पहुंचा. 2021 के चुनाव में भाजपा 200 सीट से विजयी होगी.

Advertisement

बता दें कि जेपी नड्डा इस बार बंगाल में अपने चुनावी मिशन की शुरुआत सीएम ममता बनर्जी के गढ़ से ही करेंगे. नड्डा आज ममता बनर्जी के विधानसभा क्षेत्र भवानीपुर में जनसंपर्क रैली करेंगे तो कल उनके निशाने पर रहेंगे ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी. 10 दिसंबर को जेपी नड्डा अभिषेक बनर्जी के संसदीय क्षेत्र डायमंड हॉर्बर में रैली करेंगे.

देखें: आजतक LIVE TV

बीजेपी के रणनीतिकारों ने ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के क्षेत्र में पार्टी के गहन प्रचार अभियान को ममता के गढ़ में 'सर्जिकल स्ट्राइक' का नाम दिया है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ममता बनर्जी के क्षेत्र भवानीपुर और अभिषेक बनर्जी के संसदीय क्षेत्र डायमंड हॉर्बर में 4 महीने का आक्रामक अभियान चलाने की रणनीति बना रही है. नड्डा दो दिनों के अपने अभियान से इसकी शुरुआत कर रहे हैं. 

दरअसल बीजेपी ने इन दो स्थानों के समीकरण का पूरा अध्ययन किया है. भवानीपुरा सीट में लगभग 45000 मुस्लिम वोटर हैं, जबकि 90 हजार बंगाली वोटर्स और 50 हजार गैर बंगाली वोटर हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान इस क्षेत्र में बीजेपी मात्र 3168 वोटों से पीछे रही थी. अब बीजेपी एंटी इंकम्बेंसी फैक्टर का सहारा लेकर इस सीट पर ममता को शिकस्त देने की तैयारी में हैं. पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग बदलाव चाहते हैं और वे बीजेपी को सपोर्ट कर रहे हैं. 

Advertisement

इसी तरह बीजेपी डायमंड हॉर्बर संसदीय सीट में आने वाले 7 विधानसभा सीटों में से कम से कम 4 पर कब्जा जमाना चाहती है. बीजेपी ने इसके लिए जमीनी स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है.

 

Advertisement
Advertisement