scorecardresearch
 

ममता के किसी और सीट से चुनाव लड़ने का दावा सच है या बीजेपी का ‘माइंड गेम’?  

बंगाल में दूसरे चरण की वोटिंग पूरी होते ही बीजेपी ने कहना शुरू किया कि ममता अपनी सीट पर चुनाव हार रही हैं. अब टीएमसी का कहना है कि ममता किसी और सीट से नहीं लड़ रही हैं, बल्कि हार सामने देखकर बीजेपी ‘माइंड गेम’ खेल रही है.

Advertisement
X
बंगाल चुनाव में माइंड गेम!
बंगाल चुनाव में माइंड गेम!
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बंगाल चुनाव में खेला जा रहा है माइंड गेम
  • बीजेपी, ममता के हारने का कर रही है दावा

पश्चिम बंगाल चुनाव शुरू होने से पहले टीएमसी ने नारा दिया था ‘खेला होबे’ यानी खेल होगा. ये खेल अब शुरू हो चुका है. चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, बंगाल की सियासत में ‘दिमागी खेल’ परवान चढ़ रहा है. मुख्य मुकाबला सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच है और दोनों पार्टियां चुनावी रणभूमि में एक-दूसरे को मात देने के लिए तरह-तरह के हथि‍यार अपना रही हैं.

Advertisement

ये लड़ाई मतदाताओं पर मनोवै‍ज्ञानिक असर डालने के लिए अवधारणा के स्तर पर भी लड़ी जा रही है. इसके तहत बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस एक-दूसरे के हार की घोषणा कर रही हैं ताकि मतदाताओं के मनोवि‍ज्ञान को भी प्रभावित किया जा सके. इसी के तहत बीजेपी लगातार दावा कर रही है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी ही सीट हार रही हैं.

नंदीग्राम में वोटिंग पूरी होते ही बीजेपी ने कहना शुरू कर दिया कि नंदीग्राम का चुनाव ममता हार चुकी हैं और वे किसी दूसरी सीट से चुनाव लड़ने की योजना बना रही हैं. आज शनिवार को भी बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि ममता नंदीग्राम चुनाव हार चुकी हैं और वे दूसरी सीट की तलाश कर रही हैं. उनके मुताबिक, इस बात की जानकारी उन्हें टीएमसी के ही करीबी लोगों से मिली है.

Advertisement

बीजेपी के सभी बड़े नेता ये बात बार-बार दोहरा रहे हैं तो टीएमसी भी माइंड गेम खेलने में पीछे नहीं है. जैसे ही बीजेपी ने दावा किया कि ममता नंदीग्राम हार रही हैं और दूसरी सीट तलाश रही हैं, टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने भी ट्वीट करके कहा कि ममता बनर्जी का नंदीग्राम हारना तो दूर की कौड़ी है. 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने लिए सुरक्षित सीट खोजनी होगी, क्योंकि वाराणसी में उनको चुनौती दी जाएगी.

हाल ही में टीएमसी में शामिल हुए पूर्व बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने भी शनिवार को दावा किया कि बीजेपी की अंदरूनी समीक्षा बैठक में बंगाल हारने की सूचना के बाद बीजेपी ने माइंड गेम की योजना बनाई है. सिन्हा ने कोलकाता में कहा कि प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और जेपी नड्डा ने आज दिल्ली में बंगाल चुनाव को लेकर इंटरनल मीटिंग की. इस समीक्षा में बीजेपी का प्रदर्शन बहुत ही ज्यादा निराशाजनक होने की सूचना है और आने वाले चरणों में भी निराशाजनक प्रदर्शन की खबर है. इसीलिए मीटिंग में तय किया गया है कि माइंड गेम को और बढ़ाया जाए और झूठ को आगे बढ़ाया जाए. इसी के अंतर्गत नड्डा ने इस झूठ को दोहराया है कि ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट हार रही हैं, इसीलिए वे दोबारा चुनाव लड़ रही हैं. यशवंत सिन्हा ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी बीजेपी के सूत्रों से हुई है.

Advertisement

यशवंत सिन्हा ने भी रिवर्स माइंड गेम के तहत बीजेपी पर दबाव बनाने के लिए कहा कि बंगाल में ईवीएम की निगरानी करनी होगी, क्योंकि असम में जो हुआ, उसे देखते हुए सचेत रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हम चुनाव आयोग से भी कहेंगे कि खयाल रखा जाए. उन्होंने दोहराया कि नंदीग्राम में ममता बनर्जी चुनाव जीत चुकी हैं और किसी दूसरी सीट से उनके चुनाव लड़ने की संभावना नहीं है.

बीजेपी की समीक्षा बैठक के बारे में यशवंत सिन्हा के दावे में सच्चाई हो या न हो, लेकिन ये बीजेपी को उसी की भाषा में जवाब जरूर है. बीजेपी प्रचारित कर रही है कि ममता नंदीग्राम में अपनी सीट हार रही हैं तो पलटवार करते हुए टीएमसी भी दावा कर रही है कि बीजेपी की समीक्षा बैठक में सामने आया है कि वह चुनाव हार रही है. बंगाल की जनता पर किसका ‘माइंड गेम’ असर दिखाता है, ये दो मई को चुनाव नतीजों से पता चल जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement