पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) और बीजेपी के बीच सियासी जंग जारी है. इस बीच बंगाली सिनेमा (Tollywood) के एक्टर यश दासगुप्ता ने बीजेपी का दामन थाम लिया. हाल के दिनों में कई एक्टर बीजेपी में शामिल हुए हैं और आने वाले दिनों में कुछ और हो सकते हैं. लेकिन यश दासगुप्ता की बीजेपी में एंट्री को लेकर चर्चा तेज है. ऐसा इसलिए क्योंकि अफवाह उड़ी है कि TMC सांसद नुसरत जहां को यश दासगुप्ता डेट कर रहे हैं.
दरअसल, यश दासगुप्ता और टीएमसी सांसद नुसरत जहां की नज़दीकियां बंगाली सिनेमा में चर्चा का विषय है. 2019 में नुसरत और बिजनेसमैन निखिल जैन ने शादी की थी. लेकिन मीडिया में उनके बीच खटपट की खबरें आईं. इसके बाद से यश दासगुप्ता के साथ उनकी नजदीकियां बढ़ने की खबरें आने लगी. इन बातों को और हवा तब मिली जब यश और नुसरत के एक साथ राजस्थान ट्रिप पर जाने की बात सामने आई.
इस मसले पर जब यश से पूछा गया कि नुसरत TMC सांसद है और आप बीजेपी में है. राजनीतिक मुद्दे पर एक राय क्यों नहीं बनी? तो उन्होंने कहा कि "अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की तरह? अरे नहीं, अक्षय और ट्विंकल की तो शादी हो चुकी है. नुसरत और मेरी नहीं. "
हालांकि, जब इंडिया टुडे ने यश दासगुप्ता से पूछा कि उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का विकल्प क्यों चुना? तो उन्होंने कहा, "मैं पीएम नरेंद्र मोदी पर विश्वास करता हूं. भारत के लिए उन्होंने जो दृष्टि दी है, उसने मुझे राजनीति में शामिल होने के लिए प्रेरित किया है. मैं बंगाल में सामाजिक बदलाव लाने की दिशा में काम करूंगा."
वो सामाजिक बदलाव क्या होंगे के सवाल पर यश दासगुप्ता कहते हैं, "हम 'सोनार बांग्ला' शब्द सुनते रहते हैं. इसका मतलब है बंगाल को बुनियादी ढांचे की जरूरत है. बंगाल में व्यापार लाने की जरूरत है. बंगाल में बौद्धिक रूप से कुशल लोग हैं. राज्य के युवा दूसरे राज्यों का रुख कर रहे हैं, पलायन कर रहे हैं. यहां नौकरी के कोई अवसर नहीं हैं. इसे तुरंत रोकने की जरूरत है."
(Report: Deep Halder)