scorecardresearch
 

शुभेंदु के पार्टी में आते ही BJP ने डिलीट किया नारद स्टिंग का वीडियो, TMC ने घेरा

बीजेपी ने 2016 में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था. इस वीडियो में टीएमसी नेता के कई नेता किसी व्यक्ति से अलग-अलग जगहों पर पैसे लेते दिखे थे. यह वीडियो अब डिलिट कर दिया गया है.

Advertisement
X
नारद स्टिंग के वीडियो में शुभेंदु अधिकारी
नारद स्टिंग के वीडियो में शुभेंदु अधिकारी

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से एक कथित वीडियो के डिलीट करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अमित शाह का जादुई कपड़े धोने का अभियान जारी है. बीजेपी में शामिल हो और धुलाई करके स्वच्छ बनकर उभरें. 

Advertisement

दरअसल, बीजेपी ने 2016 में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था. इस वीडियो में टीएमसी नेता के कई नेता किसी व्यक्ति से अलग-अलग जगहों पर पैसे लेते दिखे थे. इस वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार और टीएमसी पार्टी भ्रष्ट है. ये नारद न्यूज का स्टिंग ऑपरेशन था.

इस वीडियो में दिखे दो नेता मुकुल रॉय और शुभेंदु अधिकारी अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि इन दोनों नेता के बीजेपी में शामिल होने के बाद स्टिंग वाला वीडियो बीजेपी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से हटा दिया गया है. हालांकि, BJP West Bengal के फेसबुक पेज पर ये वीडियो बचा हुआ था.

 

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट करके कहा कि बीजेपी ने कथित तौर पर नारद स्टिंग वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल से हटा दिया. पश्चिम बंगाल में अमित शाह का जादुई कपड़े धोने का अभियान जारी है. बीजेपी में शामिल हो और धुलाई करके स्वच्छ बनकर उभरें. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस बार लड़ाई तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच होने वाली है. हाल के दिनों में कई टीएमसी नेताओं ने ममता बनर्जी का साथ छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ली है. इसमें मुकुल रॉय और शुभेंदु अधिकारी शामिल हैं.

 

Advertisement
Advertisement