scorecardresearch
 

बंगाल: रात 3 बजे गिरफ्तार किए गए TMC नेता छत्रधर महतो, लालगढ़ में NIA की कार्रवाई

जेल में 10 साल गुजारने के बाद छत्रधर महतो बीते साल फरवरी में रिहा हो गए थे. जिसके बाद टीएमसी ने महतो को जिला कमेटी में शामिल कर लिया था.

Advertisement
X
छत्रधर महतो (फाइल फोटो)
छत्रधर महतो (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • TMC नेता छत्रधर महतो गिरफ्तार
  • देर रात NIA ने महतो को घर से किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने माओवादी से तृणमूल कांग्रेस के नेता बने छत्रधर महतो को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि एनआईए ने महतो को देर रात 3 बजे लालगढ़ में स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक महतो को राजधानी एक्सप्रेस केस में गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक महतो को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले भी महतो को एनआईए ने गिरफ्तार किया था. लेकिन जेल से आने के बाद महतो को टीएमसी में शामिल कर लिया गया था. छत्रधर महतो बीते साल माओवाद का रास्ता छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे. 


छत्रधर महतो की पत्नी ने बताया वाकया

आजतक के साथ बातचीत में छत्रधर महतो की पत्नी नियति महतो ने बताया कि उन्होंने (छत्रधार महतो) शनिवार को सुबह 9 बजे अपना वोट डाला. हमारी मां पिछली रात से ठीक नहीं थी, इसलिए हम उन्हें  इलाज के लिए लालगढ़ अस्पताल ले गए.  वहां से उन्हें झाड़ग्राम अस्पताल रेफर कर दिया गया. हमने पूरा दिन वहीं बिताया और रात 9 बजे उनको लेकर घर ले आए. नियति महतो ने बताया कि रात के खाने के बाद, छत्रधर तकरीबन 10:30 बजे थोड़ी देर के लिए सो गए. वहीं देर रात 12 बजे फिर से वो मां के हालचाल के लिए उठे और फिर वो सोने के लिए चले गए. उस वक़्त तकरीबन रात का ढाई बज रहा होगा. 

Advertisement

परिवार के फोन छीनकर घर से निकाला

नियति ने आगे बताया कि अचानक मेरा बेटा जो घर में बाहर की तरफ सोया हुआ था, जाग गया. बाहर की तरफ सो रहे चार लोगों से फोन छीन लिए गए.  कुछ लोग हमारे घर में घुस गए और हमारी छत पर पहुंच गए. नियति कहती हैं कि हम संयुक्त परिवार में रहते हैं. घर में घुसे लोगों ने सभी को जगाया, और उनके फोन छीनकर उन्हें घर से बाहर धकेल दिया.

फिर छत्रधर को धक्का देकर छत से नीचे लाया गया. ऐसे में जब नियति ने पूछा कि क्या मामला है, तो उन्हें बाहर जाने के लिए कहा गया. घर में घुसने वालों ने कहा कि वो पुलिस स्टेशन से आये हैं. नियति के मुताबिक कम से कम 40-50 लोग घर में घुसे थे. बता दें कि छत्रधर महतो की पत्नी नियति,  पश्चिम बंगाल में एक सामाजिक कार्यकर्ता और बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य हैं.


 


 

 

 

 

Advertisement
Advertisement