बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले आज मुख्यमंत्री ममत बनर्जी अंतरिम बजट पेश कर रही हैं. राज्य की सियासत में यह पहला मौका है जब ममता खुद बजट पेश करने पहुंची हैं. हालांकि ममता ने जैसे ही बजट पेश करने के लिए सदन में बोलना शुरू किया, विपक्षी दल हंगामा करने लगे. सबसे पहले लेफ्ट और कांग्रेस ने बायकॉट किया, उसके बाद बीजेपी विधायक भी 'जय श्रीराम' का नारा लगाते हुए सदन से वॉकआउट कर गए.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे वित्त मंत्री अमित मित्रा ने मुख्यमंत्री को बजट के लिए अधिकृत किया है. मौजूदा विधानसभा कार्यकाल का यह आखिरी बजट है. चुनाव से ठीक पहले ये बजट पेश किया जा रहा है, जिसके चलते राज्य के लिए कई बड़ी और लोकलुभावन घोषणाएं होने की उम्मीद की जा रही है.
Bharatiya Janata Party MLAs create ruckus in West Bengal Assembly over the government not inviting State Governor to the Assembly on the first day of the Session. pic.twitter.com/3nl1Q4WoWD
— ANI (@ANI) February 5, 2021
ममता बनर्जी ने राज्य के कृषक बंधु योजना (Krishak Bandhu Scheme) के तहत किसानों के भत्ते में वृद्धि की घोषणा की है. अब किसानों को योजना के तहत 5 हजार रुपये प्रति एकड़ के बजाय 6000 रुपये मिलेंगे. साथ ही ममता सरकार ने नए कॉमन किचन स्कीम के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट तय किया है. कॉमन किचन 'मां' स्कीम के तहत आम रसोई खोली जाएगी, जहां बेहद कम दाम में खाना परोसा जाएगा.
ममता ने कहा कि 1 जनवरी से 30 जून तक सभी यात्री परिवहन वाहनों पर रोड टैक्स की छूट रहेगी. वहीं, Andal एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित किया जाएगा. साथ ही राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए आईटी हब यानी सिलिकॉन वैली विस्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें