scorecardresearch
 

नुकसान सहकर भी BJP को बंगाल में फायदा नहीं होने देना चाहती कांग्रेस, इसलिए प्रचार से दूर हैं दिग्गज

सूत्रों की माने तो कांग्रेस आलाकमान नहीं चाहता कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी को त्रिकोणीय लड़ाई का फायदा पहुंचे. इसके लिए कांग्रेस का नुकसान सहना भी उन्हें मंजूर है. यही वजह है कि राहुल गांधी असम में चुनाव प्रचार पर जा रहे हैं लेकिन पश्चिम बंगाल नहीं आ रहे हैं.

Advertisement
X
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल फोटो-PTI)
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बंगाल चुनाव से गांधी परिवार की दूरी
  • कांग्रेस के स्टार प्रचारक नहीं पहुंचे बंगाल

पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनावों के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार शांत हो चुका है. अब कल फेज-1 में 30 विधानसभा सीटों पर मतदान होने वाला है. इस बीच, राजनीतिक गलियारे में चर्चा है पश्चिम बंगाल के चुनाव से गांधी परिवार के दूरी की. दरअसल बंगाल के चुनाव में अब तक कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में से कोई भी नहीं आया है.

Advertisement

प्रथम चरण का चुनाव प्रचार समाप्त हो चुका है. 27 मार्च को 30 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. लेकिन इस दौरान न राहुल गांधी और न ही प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार के लिए बंगाल आए. जबकि कांग्रेस की ओर से जब स्टार चुनाव प्रचारकों की लिस्ट बंगाल के लिए जारी की गई थी तो उसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी का नाम था.

ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या कांग्रेस आलाकमान बंगाल में पार्टी को अहमियत नहीं दे रही है. और अगर ऐसा है तो इसकी वजह क्या है.

सूत्रों की माने तो कांग्रेस आलाकमान नहीं चाहता कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी को त्रिकोणीय लड़ाई का फायदा पहुंचे. इसके लिए कांग्रेस का नुकसान सहना भी उन्हें मंजूर है. यही वजह है कि राहुल गांधी असम में चुनाव प्रचार पर जा रहे हैं लेकिन पश्चिम बंगाल नहीं आ रहे हैं.

Advertisement

कांग्रेस नेता बोले- 6 अप्रैल से चुनाव प्रचार करेंगे राहुल-प्रियंका

बंगाल कांग्रेस के नेता प्रदीप भट्टाचार्य का कहना है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी असम चुनाव खत्म होने के बाद 6 अप्रैल से बंगाल में चुनाव प्रचार करेंगे. लेकिन इस दौरान बंगाल में तीन चरणों के चुनाव हो चुके होंगे. 91 सीटों पर मतदान हो चुका होगा. यहीं पर कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं कि इसका सीधा फायदा अगर किसी को होगा तो वह टीएमसी है.

बीजेपी बोली- बंगाल में कांग्रेस दो जिलों की पार्टी

बीजेपी नेता रितेश तिवारी का कहना है कि कांग्रेस बंगाल में सिर्फ दो जिलों की पार्टी के तौर पर सिमट गई है. और उन जिलों में तीसरे चरण के बाद ही चुनाव प्रचार होना है. रितेश आगे कहते हैं कि अब कांग्रेस के स्टार प्रचार वहां पर चुनाव प्रचार करते भी हैं तो इस चुनाव के बाद इन दो जिलों से भी कांग्रेस का अस्तित्व मिट जाएगा.

वैसे अगर देखा जाए तो पश्चिम बंगाल में कांग्रेस का दबदबा मुर्शिदाबाद और मालदा जिलों में शुरू से रहा है. इस बार इन दो जिलों में सातवें और आठवें चरण में चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों का तीसरे-चौथे चरण के बाद बंगाल चुनाव में उतरना कांग्रेस के लिहाज से जायज बताया जा रहा है.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement