पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में कांग्रेस ने 13 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. सेंट्रल इलेक्शन कमीशन कमेटी की बैठक के बाद बंगाल चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई. इससे पहले बीजेपी ने भी बंगाल चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. बीजेपी ने पहली लिस्ट में कुल 57 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए.
कांग्रेस के 13 उम्मीदवारों की बात करें तो पठार प्रतिमा से पार्टी ने सुखदेब बेरा को टिकट दिया है. काकद्वीप से इंद्रनिल राउत, मोयना से माणिक भौमिक को टिकट दिया है. बता दें कि बीजेपी ने क्रिकेटर अशोक डिंडा को यहीं से उम्मीदवार बनाया है.
इसके अलावा कांग्रेस ने भगवानपुर से शिउ मैती को टिकट दिया है. एगरा से मानस कुमार, खड़गपुर सदर से समीर रॉय, सबांग से चिरंजीब भौमिक, बलरामपुर से उत्तम बनर्जी, बाघमुंडी से नेपाल महतो, पुरलिया से पार्थ बनर्जी, बांकुरा से राधा रानी बनर्जी, बिशनपुर से देबू चटर्जी और कातुलपुर से अक्षय संत्र को टिकट दिया है.
बता दें कि आज ही बीजेपी ने पहले दो चरणों के चुनाव के लिए 57 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया. बीजेपी ने सीएम ममता बनर्जी के सामने नंदीग्राम से सुभेंदु अधिकारी को टिकट दिया गया है. वहीं क्रिकेटर से नेता बने अशोक डिंडा को बीजेपी ने मोयना सीट से मैदान में उतारा है.
बंगाल की कुल 294 सीटों पर इस बार 8 चरणों में मतदान होना है. पहले चरण के लिए 27 मार्च को मतदान होगा. इनके बाद 1, 6, 10, 17, 22, 26, 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. जबकि 2 मई को अन्य राज्यों के साथ ही बंगाल का रिजल्ट आएगा.