scorecardresearch
 

कोरोना संकट के बीच चुनाव आयोग का ऐलान, छोटा नहीं होगा बंगाल चुनाव

बंगाल में चुनाव के बीच कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच मुर्शिदाबाद की समसेरगंज सीट से कांग्रेस प्रत्याशी का गुरुवार को निजी अस्पताल में निधन हो गया. कोरोना संक्रमित होने के बाद से ही उनका कोलकाता के अस्पताल में इलाज चल रहा था.

Advertisement
X
चुनाव आयोग
चुनाव आयोग
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बंगाल में शेष चरणों के चुनाव क्लब नहीं होंगेः ECI
  • HC की फटकार के बाद आयोग ने कल बुलाई बैठक
  • DM सोशल डिस्टेंसिंग को धारा 144 लागू करें-HC

कोरोना का संकट देश के हर कोने में फिर से फैल गया है. महामारी के दौर में बंगाल में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और अब तक वहां पर 4 चरणों के लिए वोटिंग हो चुकी है. इस बीच राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है.

Advertisement

विधानसभा चुनाव के बीच कोलकाता में चुनाव आयोग ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है और इस बैठक में कोरोना के बढ़ते मामले तथा चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना गाइ़डलाइंस के पालन को लेकर चर्चा किए जाने की संभावना है. इस बीच चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि बंगाल में शेष बचे चुनावों को आपस में क्लब नहीं किया जाएगा. बंगाल में अभी 4 चरणों के चुनाव बाकी हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी का कोरोना से निधन

इस बीच बंगाल की मुर्शिदाबाद की समसेरगंज सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रिजाउल हक का गुरुवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. कोरोना संक्रमित होने के बाद से ही रिजाउल हक का कोलकाता के अस्पताल में इलाज चल रहा था.

यही नहीं चुनावी राज्य बंगाल में कोरोना महामारी तेजी से पांव पसार रहा है.  बुधवार को बंगाल में 5,892 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 24 लोगों की मौत हो गई. पिछले 24 घंटों में राज्य में 2,297 मरीज ठीक हुए.

Advertisement

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दौरान कोरोना नियमों का पालन न करने पर चुनाव आयोग ने सख्त रुख अख्तियार किया और शुक्रवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है. चुनाव आयोग इस बैठक में सभी दलों से कोरोना गाइडलाइंस के पालन को लेकर चर्चा करेगा. 

सोशल डिस्टेंसिंग के लिए हो धारा-144- HC 

आयोग की ओर से यह बैठक ऐसे समय बुलाई गई जब कलकत्ता हाई कोर्ट ने कोरोना गाइडलाइंस पर सख्त रुख अख्तियार किया. हाई कोर्ट ने सभी जिलाधिकारियों से राजनीतिक कार्यक्रम में कोरोना की स्थिति पर नजर रखने को कहा.

साथ ही हाई कोर्ट ने यह भी निर्देश जारी किए कि कोरोना की स्थिति जांचने के लिए अगर उन्हें उचित लगे तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए धारा 144 भी लागू कर दें. हाई कोर्ट ने यह भी कहा कि बंगाल में चुनावी कार्यक्रम के दौरान कोरोना नियमों का सख्ती से पालन कराने की जिम्मेदारी जिलाधिकारी और चुनाव अधिकारियों की ही है. चुनाव के दौरान चुनाव आयोग की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए.

साथ ही कोर्ट ने कहा कि भयानक स्थिति के बीच अगर कोरोना नियमों का पालन कराने के लिए धारा 144 लागू कराने की जरूरत पड़े तो वो भी किया जाए. इस दौरान सभी आयोजनों में मास्क पहनना अनिवार्य हो. सैनेटाइजर भी हर जगह उपलब्ध होना चाहिए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement