भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का ऐलान कर दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में मेनिफेस्टो लॉन्च हुआ, जिसमें कई बड़े दावे किए गए हैं. लेकिन अब तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी पर करारा वार किया है और केंद्र सरकार की कई योजनाओं का फैक्ट चेक कर दिया है.
तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा कि कल टूरिस्ट गैंग ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया. बीजेपी का ट्रैक रिकॉर्ड कहता है कि जो वादे किए और जो पूरे किए गए, उसमें वो फेल रहे हैं.
डेरेक ओ ब्रायन ने इसी के साथ ही केंद्र सरकार की पिछले सात सालों से जारी स्कीमों का फैक्ट चेक किया. टीएमसी सांसद ने कहा कि वो वादा करते हैं, लेकिन कभी पूरा नहीं करते हैं. अपने इसी ट्वीट में डेरेक ओ ब्रायन ने केंद्र सरकार की कई योजनाओं से जुड़े आंकड़े जारी किए और उनके खर्च की राशि भी जारी की.
Yesterday, the ‘tourist gang’ launched the manifesto for #BengalElection2021
— Derek O'Brien | ডেরেক ও'ব্রায়েন (@derekobrienmp) March 22, 2021
What’s the BJP’s track record: Promises made Versus Promises delivered. Failed. #FactCheck on central government Schemes and Policies for the last 7 years?
They promise. They don’t deliver. pic.twitter.com/pGuFmeHrlu
डेरेक ओ ब्रायन ने अपनी इस लिस्ट में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, मनरेगा जैसी बड़ी योजनाओं की आलोचना की और इनके डिलीवर ना होने का दावा किया.
डेरेक ओ ब्रायन से पहले भी पार्टी के कई नेताओं द्वारा बीजेपी के घोषणा पत्र को जुमला घोषित किया गया है, साथ ही आरोप लगाया गया है कि बीजेपी ने टीएमसी के मेनिफेस्टो की नकल की है.
आपको बता दें कि बीजेपी ने बंगाल के मेनिफेस्टो में कई बड़े दावे किए हैं, जो वोटरों को लुभाने वाले हैं. इनमें किसानों को किसान सम्मान निधि की पुरानी किस्त के साथ नई किस्तें देना, सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए आरक्षण, मछुआरों के लिए राशि, छात्राओं के लिए मुफ्त शिक्षा और राज्य में CAA लागू करने का वादा किया गया है.