पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र से टकराव का नया मोर्चा खोल दिया है. ममता सरकार ने दक्षिण बंगाल के आईजी पुलिस राजीव मिश्रा को प्रमोशन देकर एडीजी बना दिया है. राजीव मिश्रा उन पुलिस अफसरों में शामिल हैं जिन्हें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के मामले में गृह मंत्रालय ने दिल्ली तलब किया था.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर 10 दिसंबर को डायमंड हार्बर में हमला हुआ था. इस हमले के मामले में गृह मंत्रालय ने जिस आईपीएस अफसर को समन जारी किया था उसे प्रमोशन मिल गया है. दक्षिण बंगाल के आईजी पुलिस राजीव मिश्रा को प्रमोशन देकर एडीजी बना दिया गया है. राजीव मिश्रा उन तीन पुलिस अफसरों में शामिल हैं जिन्हें नड्डा के कार काफिले पर हमले के मामले में गृह मंत्रालय ने दिल्ली तलब किया था.
राजीव मिश्रा के अलावा केंद्र का समन पाने वाले डायमंड हार्बर के एसपी भोलानाथ पांडे को होमगार्ड में इसी पद पर ट्रांसफर किया गया है. ये दोनों अफसर 10 दिसंबर को नड्डा की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे थे. डायमंड हार्बर के एसपी भोलानाथ पांडे के ट्रांसफर का आदेश जारी किया गया है. उनकी जगह बारासात पुलिस डिस्ट्रिक्ट के एसपी अभिजीत बनर्जी को डायमंड हार्बर का नया एसपी नियुक्त किया गया है. पश्चिम बंगाल गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, भोलानाथ पांडे को एसपी होम गार्ड बनाया गया है.
बता दें कि डायमंड हार्बर क्षेत्र के सिराकोल में जेपी नड्डा के काफिले पर हमला हुआ था. ये हमला तब हुआ था, जब वह एक रैली को संबोधित करने के लिए वहां जा रहे थे. इसमें कैलाश विजयवर्गीय सहित कई भाजपा नेताओं को चोट आने की बात कही गई थी.
इस घटना के बाद गृह मंत्रालय ने भोलानाथ पांडे (एसपी, डायमंड हार्बर), प्रवीण त्रिपाठी (डीआईजी, प्रेसीडेंसी रेंज) और राजीव मिश्रा (एडीजी, दक्षिण बंगाल) को केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर बुलाया था. तीनों अधिकारियों पर राज्य में नड्डा के दौरे के दौरान सुरक्षा का जिम्मा था. हालांकि, राज्य सरकार ने ज्यादा संख्या में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नहीं होने के कारण उन्हें भेजने से मना कर दिया था.
गौरतलब है कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के लोकसभा क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद से केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच गतिरोध चल रहा है.