scorecardresearch
 

बंगाल चुनाव: EC ने कहा- जरूरत पड़ी तो सभी पोलिंग बूथों को संवेदनशील घोषित करेंगे

राज्य भर में चुनावी तैयारियों की समीक्षा के लिए जैन ने राज्य सरकार से सहयोग लेने के लिए मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय से भी मुलाकात की.आयोग ने सभी डीएम और एसपी को चुनाव आयोग को दैनिक रिपोर्ट भेजने को कहा है.

Advertisement
X
चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में तैयारियां तेज कर दी हैं.(सांकेतिक फोटो)
चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में तैयारियां तेज कर दी हैं.(सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उप निर्वाचन आयुक्त और पश्चिम बंगाल के प्रभारी ने की बैठक
  • पश्चिम बंगाल में चुनाव की तैयारियां तेज

पश्चिम बंगाल में अपने दो दिवसीय दौरे के बाद निर्वाचन आयोग की टीम ने कहा कि विधानसभा चुनावों को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए ज़रूरत हुई तो राज्य में सभी बूथों को ’संवेदनशील’ घोषित करने के लिए तैयार है. निर्वाचन आयोग के उप आयुक्त डॉ सुदीप जैन ने बताया कि राज्य में विधानसभा चुनावों के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं.

Advertisement

कानून और व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर अगर राज्य में सभी मतदान केंद्रों को ’संवेदनशील’ घोषित करने की ज़रूरत हुई तो आयोग ऐसा करके सभी जरूरी उपाय करने को तैयार है. उप निर्वाचन आयुक्त और पश्चिम बंगाल के प्रभारी सुदीप जैन ने दक्षिण और उत्तरी बंगाल में प्रशासनिक अधिकारियों, राज्य के सीईओ और आयोग के अन्य प्रमुख अधिकारियों,  जिला मजिस्ट्रेटों और पुलिस अधीक्षकों के साथ अपनी बैठक के दौरान ये कहा.

राज्य भर में चुनावी तैयारियों की समीक्षा के लिए जैन ने राज्य सरकार से सहयोग लेने के लिए मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय से भी मुलाकात की. आयोग ने सभी डीएम और एसपी को चुनाव आयोग को दैनिक रिपोर्ट भेजने को कहा है.

आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आयोग कानून और व्यवस्था की स्थिति पर पूरी नजर रखे हुए है और सभी संभव कदम उठाएंगे ताकि मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग निर्भय और स्वच्छंद हो कर कर सके. आयोग की टीम ने स्थानीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बातचीत करने के बाद खुद भी कुछ जगह जाकर ग्राउंड रिपोर्ट तैयार की.

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

 

Advertisement
Advertisement