scorecardresearch
 

संसद में खोलेंगे मंडी, सड़कों पर बनाएंगे पक्के घर, टिकैत ने बताया किसान आंदोलन के आगे का 'प्लान'!

भारतीय किसान यूनियन दोआबा के अध्यक्ष किसान नेता मंजीत सिंह राय ने कहा कि सिंधु बॉर्डर पर स्थायी निर्माण होगा. दिल्ली-हरियाणा स्थित इस बॉर्डर पर किसान पिछले 108 दिनों से तीनों कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. 

Advertisement
X
किसान आंदोलन पर बोले टिकैत (फोटो- पीटीआई)
किसान आंदोलन पर बोले टिकैत (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किसान सड़कों पर कर रहे हैं पक्के निर्माण
  • बुजुर्गों और महिलाओं के लिए लगाए जाएंगे एसी

किसान आंदोलन के 108 दिन हो गए हैं. जब आंदोलन की शुरुआत हुई तो सर्दी थी लेकिन अब गर्मी आ गई है. ऐसे में किसान सड़कों पर रहने के लिए अब पक्के निर्माण कर रहे हैं. जिससे कि वो बुजुर्गों के कमरे में गर्मी से राहत देने के लिए एसी लगाई जा सके. भारतीय किसान यूनियन दोआबा के अध्यक्ष किसान नेता मंजीत सिंह राय ने कहा कि सिंधु बॉर्डर पर स्थायी निर्माण होगा. दिल्ली-हरियाणा स्थित इस बॉर्डर पर किसान पिछले 108 दिनों से तीनों कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन जारी रखेगा. ऐसे में हमें चिलचिलाती धूप से बचने के लिए घर बनाने होंगे. महिला और बुजुर्गों के लिए एसी के इंतजाम किए जाएंगे. स्थानीय एसएचओ ने शुक्रवार को कोंडली में निर्माण करने से हमें रोका था. उन्होंने बड़े अधिकारियों के दबाव का हवाला देते हुए यह बात कही थी.  

इधर किसान नेता राकेश टिकैत ने भी आजतक से बात करते हुए कहा कि अब सड़कों पर पक्के घर बनाएंगे. उन्होंने कहा कि अभी दिल्ली बॉर्डर पर कुछ घर बने हैं, और भी बनाए जाएंगे. 

नंदीग्राम में राकेश टिकैत के तल्ख तेवर देखने को मिले. उन्होंने कहा कि अगली बार संसद में मंडी खोल देंगे, सर्फ संयुक्त किसान मोर्चा को तय करने की देरी है. टिकैत ने कहा कि हमें ट्रैक्टर किराए पर नहीं लाने पड़ेंगे. राकेश टिकैत ने कहा, "ट्रैक्टर भी वही है, आदमी भी वही है, जिस दिन संयुक्त मोर्चा तय करेगा पार्लियामेंट में नई मंडी खुल गई...वहां पूरा भाव MSP पर बिकेगा. कान खोलकर दिल्ली सुन ले...ट्रैक्टर को कौन रोकेगा...जाएंगे ट्रैक्टर दिल्ली में फिर जाएंगे. जिस दिन तय करेगी कमेटी...3.5 ट्रैक्टर वहीं है, 25 लाख लोग भी वही है."

Advertisement

टिकैत ने कहा कि अगला टारगेट संसद में फसल बेचने का है. संसद में मंडी खुल जाएगी. प्रधानमंत्री ने कहा है कि मंडी के बाहर कही भी फसल बेच लो. हमें तो पार्लियामेंट ही सबसे अच्छी मंडी लगी.  

किसान नेता राकेश टिकैत फिलहाल बंगाल में हैं और लोगों से बीजेपी को वोट नहीं देने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी को वोट मत दो. इन्होंने पूरे देश को लूट लिया है. यह पार्टी व्यापारियों की पार्टी है. उन्होंने कहा कि हम यहां के लोगों से कहना चाहते हैं कि आप बीजेपी को छोड़कर किसी को भी वोट दे दो. 

राकेश टिकैत ने आगे कहा कि अगर बंगाल के किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदी जा रही है तो वे हमारी बात नहीं सुनें. वो बीजेपी को वोट करें लेकिन अगर उन्हें एमएसपी नहीं मिल रही है तो वे बीजेपी को वोट ना दें.

 

Advertisement
Advertisement