scorecardresearch
 

ममता बनर्जी के गढ़ में अमित शाह ने किया डोर-टू-डोर कैंपेन

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गढ़ में शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डोर-टू-डोर कैंपेन किया. यह वही सीट है, जहां से ममता बनर्जी चुनाव लड़ती रही हैं, लेकिन वह इस बार भवानीपुर को छोड़कर नंदीग्राम से चुनाव लड़ रही हैं.

Advertisement
X
डोर-टू-डोर कैंपेन करते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)
डोर-टू-डोर कैंपेन करते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भवानीपुर में अमित शाह ने किया प्रचार
  • BJP प्रत्याशी के लिए मांगा वोट

पश्चिम बंगाल में चरण दर चरण सियासी तपिश बढ़ती जा रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गढ़ में शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डोर-टू-डोर कैंपेन किया. यह वही सीट है, जहां से ममता बनर्जी चुनाव लड़ती रही हैं, लेकिन वह इस बार भवानीपुर को छोड़कर नंदीग्राम से चुनाव लड़ रही हैं.

Advertisement

इस डोर-टू-डोर कैंपेन से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा, 'दीदी बंगाल के जनता आपके खिलाफ है क्योंकि बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति पूर्णतया चरमरा गई है, बंगाल की जनता आपके खिलाफ इसलिए है क्योंकि यहां पर घुसपैठ बिना रोकटोक के हो रही है.'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'बंगाल की जनता आपके खिलाफ इसलिए है कि जो लाखों-करोड़ों शरणार्थी आए हैं, उनको नागरिकता देने का कानून CAA मोदी जी लेकर आएं, और आप CAA का विरोध कर रही हैं.' अमित शाह ने कहा, 'हम तीन चरण में हुए चुनाव में 91 में से 63 से 68 सीटें जीत रहे हैं.'

भवानीपुर में ही बीजेपी प्रत्याशी पर हुआ था हमला
भवानीपुर में ही बीजेपी प्रत्याशी रूद्रनील घोष पर गुरुवार देर शाम हमला किया गया था. बीजेपी ने हमले का आरोप टीएमसी के गुंडों पर लगाया था. बीजेपी का कहना है कि टीएमसी के इस हमले में उसके कई पार्टी कार्यकर्ता घायल हुए हैं और रूद्रनील घोष को पैर में चोट आई.

Advertisement

इसके बाद बीजेपी के कार्यकर्ता पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे. बीजेपी का आरोप है कि पुलिस स्टेशन में भी टीएमसी के गुंडों ने उनके कार्यकर्ताओं पर हमला बोला और गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए. इस हमले की खबर पाकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौके पर पहुंच गए.

 

Advertisement
Advertisement