scorecardresearch
 

आजतक से बोले अमित शाह- ममता के लिए आसान नहीं नंदीग्राम की राह, शुभेंदु लहराएंगे परचम

नंदीग्राम में रोड शो के दौरान अमित शाह ने आजतक से बात की और दावा किया कि नंदीग्राम में बीजेपी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी की जीत निश्चित है और बीजेपी बंगाल में 200 से अधिक सीटें जीतेगी. 

Advertisement
X
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फोटो: PTI)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बंगाल के नंदीग्राम में अमित शाह का रोड शो
  • शुभेंदु अधिकारी ही जीतेंगे चुनाव: अमित शाह

पश्चिम बंगाल के चुनावी रण में दूसरे चरण का प्रचार थमने से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने नंदीग्राम में मोर्चा संभाला. यहां रोड शो के दौरान अमित शाह ने आजतक से बात की और दावा किया कि नंदीग्राम में बीजेपी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी की जीत निश्चित है और बीजेपी बंगाल में 200 से अधिक सीटें जीतेगी. 

Advertisement

ममता बनर्जी को लेकर अमित शाह ने कहा कि जनता के सामने कोई मुख्यमंत्री नहीं होता है, क्योंकि जनता ही मुख्यमंत्री बनाती है और नंदीग्राम से इस बार बीजेपी ही चुनाव जीतेगी. 

टीएमसी पर अमित शाह का निशाना
नंदीग्राम में बीते कई दिनों से ममता बनर्जी डेरा जमाए हुए हैं, जब इसपर सवाल हुआ तो अमित शाह ने कहा कि ममता दीदी का यहां रुकना बताता है कि उनके लिए नंदीग्राम का चुनाव कितना कठिन है. 

तृणमूल कांग्रेस के द्वारा लगाए गए आरोपों पर अमित शाह ने कहा कि हारने वाले अक्सर गलत आरोप लगाते हैं. अगर बीजेपी किसी क्रिमिनल को ला रही है तो ममता सरकार उन्हें पकड़ ले, प्रशासन तो उनका ही है यहां पर.

दूसरे चरण में बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर अमित शाह ने कहगा कहा कि बीजेपी इस चरण में भी बड़ी जीत हासिल करेगी और बंगाल के चुनावों में 200 पार का आंकड़ा छू लेगी.

Advertisement

नंदीग्राम में ममता बनर्जी की हुंकार
आपको बता दें कि मंगलवार को नंदीग्राम में चुनावी संग्राम देखने को मिला. एक ओर गृह मंत्री अमित शाह ने शुभेंदु अधिकारी के लिए प्रचार किया तो ममता बनर्जी भी खुद पदयात्रा और रैली करने के लिए मैदान में उतरीं. 

पदयात्रा के बाद ममता ने रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मैं कहीं और से भी चुनाव लड़ सकती थी, लेकिन नंदीग्राम के आंदोलन को आवाज़ देने के लिए मैंने इसे सिंगूर से ऊपर रखा.

 

Advertisement
Advertisement