केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के गोसाबा में चुनावी सभा को संबोधित किया. अमित शाह ने अपने भाषण की शुरुआत में शहीद दिवस के मौके पर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि दी. रैली में अमित शाह ने वादा किया कि बंगाल में बीजेपी आएगी तो CAA को लागू करेगी.
रैली में अमित शाह ने कहा कि आज बंगाल की भूमि भ्रष्टाचार, तोलाबाजी का अड्डा बन गई है. अमित शाह ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद दो साल में इस इलाके में नल से पीने के पानी लाने की सुविधा कर दी जाएगी.
अमित शाह बोले कि हमारी सरकार सुंदरवन विकास बोर्ड की स्थापना करेगी और यहां के विकास को आगे बढ़ाएगी. जब अम्फान आया तब मोदीजी ने दस हजार करोड़ रुपये भेजा, लेकिन उसे भतीजा एंड कंपनी खा गई. सुंदरवन में हमारी सरकार एक एम्स बनवाएगी, साथ ही टूरिस्ट स्पॉट को तैयार करेगी.
अमित शाह ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने 282 में से 82 वादे भी पूरे नहीं किए. दीदी अपना हिसाब नहीं देती है, लेकिन इस बार आप टीएमसी का हिसाब कर देना. अमित शाह ने ऐलान किया कि बीजेपी की सरकार बनी तो हम एक ही साल में सुंदरवन को जिला बना देंगे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने गरीबों के विकास के लिए 115 स्कीम बनाई हैं।
— BJP (@BJP4India) March 23, 2021
ममता दीदी ने गरीबों को लूटने के लिए 115 स्कैम बनाएं हैं। गरीबों के हक का पैसा कट मनी वाले ले जाते है।
इसे बंद करने का काम भाजपा की सरकार करेगी।
- श्री @AmitShah #EbarSonarBangla
'मोदीजी स्कीम ला रहे, ममता दीदी स्कैम ला रहीं'
रैली में अमित शाह ने कहा कि मोदीजी गरीबों की मदद के लिए स्कीम बना रहे हैं, लेकिन दीदी सिर्फ पैसा लेने के लिए स्कैम बना रही है. गृह मंत्री ने कहा कि ममता दीदी की सरकार बंगाल में घुसपैठ नहीं रोक सकती है, लेकिन बीजेपी की सरकार बनी तो कोई घुसपैठ नहीं कर पाएगा.
अपने संबोधन में अमित शाह ने फिर दोहराया कि बीजेपी की सरकार राज्य में CAA लागू करेगी और शरणार्थियों को नागरिकता देगी. अमित शाह बोले कि हमारी सरकार आने पर महिलाओं को बस में टिकट नहीं लेना पड़ेगा और मुफ्त में सफर किया जाएगा. अमित शाह बोले कि दीदी की नजर सिर्फ अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाने पर है.
आपको बता दें कि अमित शाह लगातार बंगाल में प्रचार की कमान संभाले हुए हैं. गोसाबा में चुनावी सभा के अलावा आज बंगाल में अमित शाह का एक रोड शो भी है.