scorecardresearch
 

‘नाच ना जाने आंगन टेढ़ा’, चुनाव शेड्यूल से जुड़े आरोपों पर अमित शाह का ममता दीदी को जवाब

गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को ममता बनर्जी के चुनावों का शेड्यूल बीजेपी के पक्ष में होने के आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा के पिछले 5 चुनावों से यही शेड्यूल है. जानें और क्या कहा उन्होंने चुनावों के बारे में.

Advertisement
X
गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)
गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ‘भतीजे को मुख्यमंत्री बनाने में लगा दी दूसरी पारी’
  • ‘पश्चिम बंगाल में 200 से अधिक सीटों के साथ जीत’
  • ‘पुडुच्चेरी में बनेगी एनडीए की सरकार’

गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को ममता बनर्जी के चुनावों का शेड्यूल बीजेपी के पक्ष में होने के आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा के पिछले 5 चुनावों से यही शेड्यूल है. जब पिछली बार 2011 में ममता दीदी जीती थीं तब भी यही शेड्यूल था. ये तो ‘नाच ना जाने, आंगन टेढ़ा’ होने वाली बात हुई.

Advertisement

आजतक के साथ एक विशेष बातचीत में गृहमंत्री अमित शाह से पूछा गया था कि विपक्ष का कहना है जिन जगहों पर बीजेपी मजबूत है वहां पर पहले चुनाव होते हैं और उसके बाद जब लोग पूछते हैं कि पहले दो चरण में कौन सी पार्टी जीत रही तो बीजेपी के पक्ष में हवा बनाने में मदद मिलती है.

वादे पूरे नहीं कर पाईं ममता दीदी

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सत्तासीन तृणमूल कांग्रेस की नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर कहा कि वह जनता से किए वादे पूरे नहीं कर पाईं और सत्ता में आकर सत्ता का सुख भोगा.

भतीजे को मुख्यमंत्री बनाने में लगा दिए 5 साल

अमित शाह ने ममता बनर्जी पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी  दूसरी पारी भतीजे को मुख्यमंत्री बनाने में बर्बाद कर दी. उन्होंने बंगाल को विकास नहीं दिया. सुरक्षा नहीं दी और ना ही घुसपैठ रोक पाईं. ममता बनर्जी शरणार्थियों को नागरिकता नहीं दे पाईं. अब वो चुनाव के शेड्यूल का बहाना निकाल रही हैं.

Advertisement

पश्चिम बंगाल में 200 से अधिक सीटों के साथ जीत

अमित शाह ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में 200 से अधिक सीटों के साथ जीत दर्ज करने का दावा किया. अन्य राज्यों को लेकर उन्होंने कहा कि असम में पार्टी की स्थिति में एक या दो सीट का ऊपर नीचे होगा. पुडुच्चेरी में राजग की सरकार बनने जा रही है. वहीं तमिलनाडु में मुकाबला कठोर है लेकिन भाजपा पूरे दमखम के साथ मैदान में है.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement