गृह मंत्री अमित शाह ने मिदनापुर में एक किसान सनातन सिंह के घर भोजन किया. गृह मंत्री अमित शाह, बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीष घोष, कैलाश विजयवर्गीय सनातन सिंह के घर पहुंचे और दोपहर का भोजन किया. बता दें कि अमित शाह ने मिदनापुर में किसान के घर उस वक्त भोजन किया, जब दिल्ली-एनसीआर की सीमाओं पर पिछले 24 दिनों से हजारों किसान कड़ाके की ठंड में नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
अमित शाह को किसान सनातन सिंह के घर में चावल दो तरह की दाल, आलू भाजी, परवल भाजा, खजूर का रसगुल्ला और खीर परोसी गई. अमित शाह किसान सनातन सिंह के घर जमीन पर पालथी मारकर बैठे और दूसरे बीजेपी नेताओं के साथ बैठकर खाना खाया. इस दौरान किसान सनातन सिंह भी अमित शाह के बगल में बैठे रहे.
सनातन सिंह ने बीजेपी नेताओं के साथ खाना खाया. परिवार की महिलाओं ने अमित शाह समेत सभी बीजेपी नेताओं को खाना परोसा. खाना खाने के बाद अमित शाह समेत दूसरे बीजेपी नेताओं ने किसान परिवार के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं.
West Bengal: Union Home Minister Amit Shah, BJP General Secretary Kailash Vijayvargiya and state BJP chief Dilip Ghosh having lunch at a farmer's house in Belijuri village in Paschim Medinipur district. pic.twitter.com/yMSmIsan6P
— ANI (@ANI) December 19, 2020
बंगाल का कार्यकर्ता ही ममता को हराएगा
बता दें कि नंदीग्राम और सिंगूर में ममता बनर्जी ने बड़े कॉरपोरेट घरानों के खिलाफ लड़ाई लड़कर राज्य में खुद को किसान नेत्री के रूप में भी स्थापित किया है. किसान के घर खाना खाने के बाद बीजेपी नेता अमित शाह ने आजतक से खास बातचीत की. इस दौरान अमित शाह ने कहा ममता सरकार से लोग निराश हैं और इसलिए बीजेपी से जुड़ रहे हैं.
अमित शाह ने कहा है कि पश्चिम बंगाल के बीजेपी कार्यकर्ता ही ममता के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे और ममता को हराएंगे. उन्होंने कहा कि यहां अमित शाह को चुनाव नहीं लड़ना है. बीजेपी के कार्यकर्ता ही यहां चुनाव लड़ेंगे. अमित शाह ने कहा कि ममता का शोनार बांग्ला का सपना बीजेपी साकार करेगी. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी इस बार 200 सीटों पर जीत हासिल करेगी.