scorecardresearch
 

जब नेताजी आजादी के लिए लड़ रहे थे, तब सावरकर उनका विरोध कर रहे थेः डॉ सांतनु सेन

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव (India Today Conclave East 2021) के चौथे संस्करण में आयोजित पोल Poll Position: Appropriation of Icons: Whose Netaji? Whose Tagore? सेशन में टीएमसी के राज्यसभा सांसद डॉ. सांतनु सेन ने कहा कि जिस समय नेताजी सुभाषचंद्र बोस देश की आजादी के लिए संघर्ष कर रहे थे, उस समय सावरकर जैसे लोग उनका विरोध कर रहे थे.

Advertisement
X
India Today Conclave EAST में नेताजी और टैगोर पर बोलते डॉ. सांतनु सेन. फोटोः यासिर इकबाल
India Today Conclave EAST में नेताजी और टैगोर पर बोलते डॉ. सांतनु सेन. फोटोः यासिर इकबाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'नेताजी ने ही सेक्युलरिज्म की बात कही थी'
  • 'तिरंगे को राष्ट्रीय झंडा बनाने की बात कही थी'
  • 'जन, गण, मन को राष्ट्रगान बनाने पर जोर दिया था'

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव (India Today Conclave East 2021) के चौथे संस्करण में आयोजित पोल Poll Position: Appropriation of Icons: Whose Netaji? Whose Tagore? सेशन में सांसद स्वपन दासगुप्ता, इतिहासकार और पूर्व सासंद डॉ. सुगाता बोस और राज्यसभा सांसद डॉ. सांतनु सेन शामिल हुए. इसमें तीनों वक्ताओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस और रविंद्रनाथ टैगोर के विचारों और उनकी विरासत पर बातचीत की. इस सेशन में टीएमसी के राज्यसभा सांसद डॉ. सांतनु सेन ने कहा कि जिस समय नेताजी सुभाषचंद्र बोस देश की आजादी के लिए संघर्ष कर रहे थे, उस समय सावरकर जैसे लोग उनका विरोध कर रहे थे. 

Advertisement

डॉ. सांतुन सेन ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस आइकन थे. वो सबसे बड़े स्वतंत्रता सेनानी भी थे. भारत से बाहर जाकर ब्रिटिश सरकार के खिलाफ सेना बनाई. उनकी सेना ने ही टैगोर के जन, गण, मन को राष्ट्रगान बनाने की सोची. बोस ने ही तिरंगा को राष्ट्रीय झंडा बनाने की बात कही थी. नेताजी ने ही सेक्युलरिज्म की बात कही थी. भारतीय सेना के गठन के समय उन्होंने कहा था कि यहां जातिवाद और धार्मिक भेदभाव नहीं होगा. 

डॉ. सेन ने कहा कि टैगोर और नेताजी राजनीति से बहुत ऊपर हैं. पूरी दुनिया के लोग इन दोनों महानुभावों को इज्जत से देखते हैं. जब नेताजी स्वतंत्रता के लिए लड़ रहे थे तब हिंदू महासभा के सावरकर जैसे लोग उनके खिलाफ बातें कर रहे थे. नेताजी की मूर्ति भी उसी तरह से बननी चाहिए जैसे एक महान व्यक्ति की मूर्ति एक राज्य में करोड़ों रुपयों से बनाई गई है. लेकिन कुछ लोग तो इनका नाम भी सही नहीं ले पाते. 

डॉ. सांतुन सेन ने कहा कि बीजेपी के लोग जयश्रीराम के नारे लगाते हैं. वो नाथूराम को मानते हैं. उन्होंने कहा कि 2011 से अब तक ममता बनर्जी ने बहुत विकास का काम किया है. हमारे वोटर्स का ध्यान इन चीजों से नहीं बदलेगा. हम फिर जीतेंगे. डॉ. स्वपन दासगुप्ता ने कहा कि नेताजी और टैगोर किसी की निजी संपत्ति नहीं है. इस पर डॉ. बोस ने कहा कि ये दोनों अलग-अलग तरह की राष्ट्रीयता की बात करते हैं. लेकिन टैगोर और नेताजी एक ही बात कहते थे कि इस देश में सारे लोग एकसाथ हों और सबको बराबरी का दर्जा मिले. 

Advertisement
ये भी पढ़े

Advertisement
Advertisement