scorecardresearch
 

बीजेपी पार्टी है कोई धर्मशाला नहीं है कि कोई भी चला आएः कैलाश विजयवर्गीय

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव (India Today Conclave East 2021) के चौथे संस्करण में आयोजित FUNDAMENTAL FACTS: Campaign Cacophony: The Art of Secular Appeasement में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के इंचार्ज कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम 200 फीसदी जीतेंगे. लेकिन एक बात बता दूं कि हमारी पार्टी है कोई धर्मशाला नहीं है कि कोई भी चला आए.

Advertisement
X
India Today Conclave EAST में बंगाल चुनाव पर बात करते कैलाश विजयवर्गीय. फोटोः यासिर इकबाल
India Today Conclave EAST में बंगाल चुनाव पर बात करते कैलाश विजयवर्गीय. फोटोः यासिर इकबाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'बंगाल के हर जिले में दस बार से ज्यादा गया हूं'
  • 'विस्तार के लिए तोड़फोड़ करनी पड़ती है, नहीं तो 25 साल लग जाते'
  • 'बीजेपी की शुरुआत तो बंगाल के श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने की थी'

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव (India Today Conclave East 2021) के चौथे संस्करण में आयोजित FUNDAMENTAL FACTS: Campaign Cacophony: The Art of Secular Appeasement में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के इंचार्ज कैलाश विजयवर्गीय शामिल हुए. पिछले छह साल की तपस्या और चुनाव की तैयारी को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम 200 फीसदी जीतेंगे. हमारा मुख्यमंत्री बनेगा. लेकिन एक बात बता दूं कि हमारी पार्टी है कोई धर्मशाला नहीं है कि कोई भी चला आए.

Advertisement

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं एमपी से आता हूं. शुरुआत में जब पार्षद था तब मीडिया से पता चलता था कि बिहार, यूपी में हिंसा थी. लेकिन बंगाल में हिंसा की राजनीति के आगे बिहार और यूपी बौने हैं. इसलिए लोग चाहते हैं कि यहां पर बदलाव हो. मैं सामान्य कार्यकर्ता की तरह ही छह साल से यहां रहा हूं. यहां ऐसा कोई जिला नहीं है, जहां मैं दस बार से ज्यादा न गया हूं. संगठन को कैसे गढ़ा जाता है ये मैंने पटवा जी जैसे कई बड़े नेताओं से सीखा है. 

हम श्यामा प्रसाद मुखर्जी को मानते हैं, वो तो बंगाल के थे, फिर हम बाहरी कैसे हुए

विजयवर्गीय ने कहा कि ममता बनर्जी कहती हैं कि आप बाहरी हैं. यानी बीजेपी बाहरी है. इस पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी की शुरूआत जनसंघ से हुई. जनसंघ के प्रमुख श्यामा प्रसाद मुखर्जी थे. वो बंगाल के थे. भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वो करती है. हम बाहरी नहीं है. हम मुखर्जी जी के सपनों का बंगाल बनाना चाहते हैं. 

Advertisement

लोगों को तोड़कर बीजेपी में लाने से पार्टी में कोई बवाल नहीं है

आप लगातार टीएमसी से नेताओं को क्यों तोड़ रहे हैं. इस पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पार्टी का विस्तार करना है. जो हमारी आइडियोलॉजी का समर्थन करे वो जुड़ सकता है. अगर खाली बीजेपी के लोग होते तो पार्टी को बनाने में 25 साल लग जाते हैं. इसे लेकर पार्टी में कोई बवाल नहीं हुआ है. अनुशासित पार्टी है. जो भी आएगा जो वो अनुशासित हो. हर कोई नहीं आ सकता. कोई धर्मशाला तो है नहीं कि कोई भी आ जाए. पार्टी में मौजूद किसी भी सदस्य को कोई नाराजगी नहीं है. हम जिला और मंडल स्तर पर पूछते हैं कि कोई नाराजगी तो नहीं है. हम उनसे पूछते हैं कि हम इसे शामिल कर रहे हैं. कोई दिक्कत नहीं तो है. जवाब मिलता है नहीं कोई दिक्कत नहीं है. 

दिनेश त्रिवेदी के बारे में कैलाश ने कहा कि पहली बार किसी नेता ने सदन में अपनी पार्टी की हिंसा पर बात की. ये बात उन्होंने संसद में कही. इससे पता चलता है कि ममता जी की पार्टी में क्या चल रहा है. पार्टी में आएंगे कि नहीं ये नहीं बता सकते. वो दिल्ली में है. मैं यहां हूं. मेरे अच्छे मित्र हैं. उनका जो फैसला होगा वहीं लेंगे. 

Advertisement

अगर किसी ने कुछ गलत किया है तो उसे सजा मिलेगी

टीएमसी से बीजेपी में आए शुभेंदु अधिकारी के बारे में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं स्वीकार करता हूं कि शुभेंदु और राजीव जैसे नेता हमारे पास आए हमें भरोसा मिल गया कि टीएमसी जाएगी और बीजेपी जीतेगी. नारदा स्टिंग ऑपरेशन में इन नेताओं पर बीजेपी के लोगों ने आरोप लगाए. फिर भी आप उनको लेकर आए हैं. इस पर कैलाश ने कहा कि 1977 के बाद से गठबंधन की शुरूआत हुई है. अगर किसी दल का प्रमाणिक नेता हमारी पार्टी में आता है तो उसका स्वागत है. जब उन पर आरोप लगा था तब वो विपक्ष में थे, इसलिए हमारा विरोध था. अगर उन्होंने कुछ गलत किया होगा तो सजा मिलेगी. ममता जी ने भी तो नक्सली नेताओं और दूसरे नेताओं को शामिल किया. जिनके ऊपर सैकड़ों हत्याओं के आरोप है. वो ममता के साथ बैठे हैं. जांच चल रही है, जिसके खिलाफ सबूत मिलेगा उसे सजा मिलेगी. 

Advertisement
Advertisement