इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2021 में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी शिरकत की. इस दौरान उन्होंने बंगाल चुनाव से जुड़े कई अहम मुद्दों पर बात की. अमित शाह ने बीजेपी पर जमकर निशाना भी साधा. शाह ने कहा कि इस बार बंगाल की जनता को भरोसा है कि भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी और परिवर्तन लाएगी. ये बहुत बड़ा अंतर है.
परिवर्तन यात्रा पर बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि इसका मकसद है बंगाल की स्थिति में परिवर्तन करने का. जो गलत चल रहा है उसे बदलकर कुछ अच्छा शुरू करें. बंगाल की जनता हमारे साथ है. बंगाल में 200 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. बीजेपी यहां पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है.
बीजेपी-टीएमसी के बीच टकराव की स्थिति पर बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि यहां पहले से ही टकराव होते रहे हैं. पहले लेफ्ट और टीएमसी में टकराव था अब बीजेपी-टीएमसी में हो रहा है. मुझे लगता है कि हमारी सरकार आने के बाद यह संस्कृति बदलने वाली है. अब ये सर्किट ब्रेक होने वाला है.
बातचीत के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हमारा चुनावी मुद्दा बंगाली कल्चर है. हम धार्मिक और भावनात्मक मुद्दों को भी उठाना चाहते हैं. लॉ एंड ऑर्डर का मुद्दा है, घुसपैठ का मुद्दा है, शरणार्थियों को नागरिकता देने का मुद्दा है, इकोनॉमी फेल हुई वो मुद्दा है, शिक्षा-व्यवस्था मुद्दा है, जीडीपी कंट्रीब्यूशन घटा है वो हमारा मुद्दा है.
ओवैसी से जुड़े सवाल पर शाह ने कहा कि ये कोई नहीं मानेगा कि ओवैसी हमारे कहने पर बंगाल आए. हम क्यों कहेंगे कि ओवैसी जी आप सिर्फ हैदराबाद में चुनाव लड़िए. हम संविधान थोड़े न बदल देंगे. सभी का अधिकार है अपनी पार्टी का विस्तार करने का. अलग-अलग राज्यों में चुनाव लड़ने का. हम हमारी तैयार कर रहे हैं. परिश्रम कर रहे हैं. हमें पूरा विश्वास है कि हमारी पार्टी 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे.
पिछली बार के चुनाव और इस बार के चुनाव में अंतर को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा कि पिछली बार के चुनाव में बंगाल की जनता पसोपेश में थी कि भारतीय जनता पार्टी जीत सकती है कि नहीं जीत सकती है. इस बार बंगाल की जनता को भी भरोसा है कि भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी और परिवर्तन लाएगी. ये बहुत बड़ा अंतर है.
शाह ने आगे कहा कि जनता के मन में पिछली बार एक शंका थी जब मैं कहता था कि 20 सीटें जीतेंगे तो दर्शकों में से काफी लोग ऐसे देखते कि ये कहां से आए हैं भाई... अब मैं कहता हूं कि 200 सीट जीतेंगे तो ऐसे देखते हैं कि 200 क्यों बोल रहे हैं भाई ज्यादा आएगी. ये बहुत बड़ा परिवर्तन है.