इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2021 में आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी शिरकत की. इस दौरान उन्होंने बंगाल चुनाव से जुड़े कई अहम मुद्दों पर बात की. इस दौरान सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
इंडिया टुडे टीवी के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल के साथ बातचीत में ममता बनर्जी ने भ्रष्टाचार और कट मनी के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि ये गलत है, ये सिर्फ बीजेपी का आरोप है और किसी का नहीं. छोटे से गांव में किसी ने क्या किया है उसमें भी सरकार को लपेटना ये बीजेपी का प्रोपेगेंडा है.
बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, "सब काला आदमी जाता है और वॉशिंग मशीन में वॉश होकर चला आता है. काला आदमी जाके सफेद हो जाता है. ममता ने आगे कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि चोर की माई जोर से बोले, जो चोर है-डाकू है वो बहुत बड़ा-बड़ा बात करता है."
दलबदल से जुड़े एक सवाल के जवाब में ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी के भी बहुत सारे नेताओं ने हमारी पार्टी को ज्वाइन किया है. चुनाव के समय में ये सब होता है. कोई-कोई पार्टी के नेताओं को मालूम होता है कि उन्हें इस बार टिकट नहीं मिलने वाला इसलिए वो ऐसा करते हैं.
अपनी बात को विस्तार देते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इस बार क्या किया कि जो करप्ट लोग थे वही लोग उनकी पार्टी में गए क्योंकि वो लोग डायरेक्ट फोन करके डराते हैं कि आप अगर हमारी पार्टी में नहीं आओगे तो आपका तलाक हो जाएगा, आप अगर हमारी पार्टी में नहीं आओगे तो आपको जेल में भर देंगे. ऐसे डराते हैं इसीलिए दो-चार लोग गए हैं.
ममता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए आगे कहा, "जो गए हैं वो हमारे लिए ही अच्छा है. हम सफेद हो गया है. बीजेपी वॉशिंग मशीन में सफेद हुआ है लेकिन बहुत काला हुआ है. बीजेपी का काला मुंह और काला हुआ है. जो नेता गए हैं उनसे कोई लॉस नहीं है, ये उनका ही नुकसान होने वाला है."
बीजेपी ने जाति की राजनीति शुरू की: ममता
बातचीत के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में कभी जाति की राजनीति नहीं हुई, लेकिन अभी बीजेपी ने इसकी शुरुआत की है. ममता ने कहा कि बीजेपी के लोग हर धर्म को एकसाथ लेकर नहीं चलते हैं और हिंदुओं को भी बांट देते हैं. पंजाब में ये ऐसा ही करते हैं. इसके अलावा ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी वालों ने बंगालियों को भी बांट दिया है. वो कहते हैं कि ये बांग्लादेश का बंगाली है और ये इधर का बंगाली है. बंगाली के साथ बंगाली को भी लड़ाते हैं.
सीबीआई का डर दिखाते हैं: ममता
ममता ने दो टूक कहा कि बीजेपी का काम लड़ाना और बांटना ही है. ये अगर विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़े तो हट जाएगी. ममता बनर्जी ने आगे कहा कि बीजेपी वाले कोई काम नहीं करते, ये हर रोज गुंडार्दी करते हैं, हर रोज दंगा-फसाद करते हैं, सबको इनकम टैक्स और सीबीआई का डर दिखाते हैं.