scorecardresearch
 

लोगों को बांटना, गुंडागर्दी करना और सीबीआई-इनकम टैक्स का डर दिखाना बीजेपी का काम: ममता बनर्जी

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2021 में आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी शिरकत की. इस दौरान उन्होंने बंगाल चुनाव से जुड़े कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी.

Advertisement
X
सीएम ममता बनर्जी (फोटो-यासिर इकबाल)
सीएम ममता बनर्जी (फोटो-यासिर इकबाल)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोलकाता में आज इंडिया टुडे ईस्ट कॉन्क्लेव 2021 का आयोजन
  • बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी को बताया बांटने वाली पार्टी

इंडिया टुडे ईस्ट कॉन्क्लेव 2021 में आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी शिरकत की. इस दौरान उन्होंने बंगाल चुनाव से जुड़े कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी. साथ ही भारतीय जनता पार्टी को भी जमकर आड़े हाथों लिया. ममता ने कहा कि बीजेपी सिर्फ गुंडागर्दी करती है, लोगों को बांटती है और सीबीआई-इनकम टैक्स का डर दिखाती है. 

Advertisement

इंडिया टुडे टीवी के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल के साथ बातचीत में ममता बनर्जी ने बताया कि बंगाल में कभी जाति की राजनीति नहीं हुई, लेकिन अभी बीजेपी ने इसकी शुरुआत की है. ममता ने कहा कि बीजेपी के लोग हर धर्म को एकसाथ लेकर नहीं चलते हैं और हिंदुओं को भी बांट देते हैं. पंजाब में ये ऐसा ही करते हैं. 

इसके अलावा ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी वालों ने बंगालियों को भी बांट दिया है. वो कहते हैं कि ये बंग्लादेश का बंगाली है और ये इधर का बंगाली है. बंगाली के साथ बंगाली को भी लड़ाते हैं. 

ममता ने दो टूक कहा कि बीजेपी का काम लड़ाना और बांटना ही है. ये अगर विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़े तो हट जाएगी. ममता बनर्जी ने आगे कहा कि बीजेपी वाले कोई काम नहीं करते, ये हर रोज गुंडागर्दी करते हैं, हर रोज दंगा-फसाद करते हैं, सबको इनकम टैक्स और सीबीआई का डर दिखाते हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल का चुनाव सिर पर है, लिहाजा राज्य में राजनीतिक माहौल पूरी तरह गरमाया हुआ है. हमेशा बंगाल की विधानसभा चुनाव की राजनीति में कमजोर रहने वाली बीजेपी ने इस बार पूरी ताकत झोंक रखी है. बीजेपी इस बार सरकार बनाने के दावे कर रही है, जिसके मद्देनजर पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व भी बंगाल में जमकर मेहनत कर रहा है. बीजेपी नेता ममता सरकार पर गुंडागर्दी को समर्थन देने के आरोप लगाते रहते हैं और बीजेपी के कार्यकर्ताओं की हत्या का मुद्दा उठाते रहते हैं, जबकि ममता बनर्जी और टीएमसी नेता बीजेपी पर धर्म के नाम पर बांटने की राजनीति करने के आरोप लगाती रही है.

 

Advertisement
Advertisement