इंडिया टुडे ईस्ट कॉन्क्लेव में गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर लगाया. बंगाल के चुनावी रण में अगर बीजेपी जीती तो कौन बीजेपी का मुख्यमंत्री बनेगा? इस सवाल का जवाब भी गृहमंत्री ने दिया. उन्होंने बताया कि इस बार बीजेपी के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय नहीं बल्कि बीजेपी का ही कोई बंगाली चेहरा राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनेगा.
अमित शाह ने स्पष्ट रूप से कहा कि पश्चिम बंगाल का अगला मुख्यमंत्री बंगाल का ही धरती पुत्र होगा और बीजेपी से ही होगा, लेकिन कैलाश विजयवर्गीय नहीं बनेंगे. जब उनसे पूछा गया कि क्या टीएमएसी से आया हुआ नेता भी नहीं बनेगा? इस पर अमित शाह ने कहा, मैंने ऐसा नहीं कहा बल्कि बंगाल का धरतीपुत्र ही सीएम होगा.
अमित शाह बंगाल से चुनाव लड़ें, जीते तो बंगाल का होम मिनिस्टर बना दूंगीः ममता बनर्जी
अमित शाह ने टीएमसी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने इंडिया टुडे ईस्ट कॉन्क्लेव में कहा, 'मैं बंगाल में ममता सरकार को उखाड़ने ही आया हूं. यहां भाजपा की सरकार तभी आ सकती है, जब टीएमसी सरकार को उखाड़कर फेंक दिया जाए. ममता जी की सरकार ठीक से नहीं चल रही है, जनता इस सरकार को उखाड़कर फेंक देगी. हमारी ममता दीदी से कोई कड़वाहट नहीं है. मगर उनके राज में भ्रष्टाचार हो रहा है उससे उन्हें चिढ़ होती है तो कोई क्या कर सकता है.'
बंगाल के चुनाव परिणाम पर बोलीं ममता बनर्जी- आत्मविश्वास 110%, सीटें 221 से कम नहीं
दागी नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर शाह ने कहा कि बीजेपी में आए नेताओं पर चल रहे मामले खत्म नहीं हुए. उन्होंने हिंसा पर बात करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार आएगी तो पाताल से भी टीएमसी के गुंडों को खोज निकालेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'बंगाल में टीएमसी के गुंडे बचेंगे नहीं, भाजपा की सरकार आएगी तो गुंडों को पाताल से भी ढूंढ लेंगे. हमारे कार्यकर्ताओं की जिसने भी हत्या की होगी, कानून के दायरे में उसे जेल के अंदर डालेंगे. हमारी पार्टी की 3 स्तर पर स्क्रीनिंग कमेटी है, मंडल, जिला और प्रदेश स्तर पर. ये तीनों कमेटी जिसका नाम एप्रूव करती है, उसको राष्ट्रीय अध्यक्ष जी एप्रूव करते हैं.'