scorecardresearch
 

अमित शाह बंगाल से चुनाव लड़ें, जीते तो बंगाल का होम मिनिस्टर बना दूंगीः ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने कहा कि गृह मंत्री को इस तरह की बात शोभा नहीं देती. अमित शाह बंगाल से चुनाव लड़ें. वे बंगाल से चुनाव जीत जाएं तो बंगाल का होम मिनिस्टर बना दूंगी.

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कहा- बीजेपी को तपस्या करने की जरूरत
  • ममता बनर्जी ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, किए पलटवार

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट में शिरकत करने पहुंचीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने सियासत से लेकर व्यक्तिगत तक, चुनाव और चुनावी रणनीति हर पहलू पर खुलकर बात की. पूरी रौ में नजर आईं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर बरसीं तो साथ ही गृह मंत्री अमित शाह और अन्य नेताओं के वार पर पलटवार भी किए.

Advertisement

नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकीं ममता बनर्जी से जब यह पूछा गया कि अमित शाह ने कहा है कि दीदी अपनी खुद की सीट नहीं बचा पाएंगी. इस पर ममता बनर्जी ने कहा कि गृह मंत्री को इस तरह की बात शोभा नहीं देती. उन्होंने कहा कि अमित शाह बंगाल से चुनाव लड़ें. वे बंगाल से चुनाव लड़कर जीत जाएं तो बंगाल का होम मिनिस्टर बना दूंगी.

सीएम ममता बनर्जी से जब यह पूछा गया कि अमित शाह तपस्या कर रहे हैं कि बंगाल में भगवा झंडा लहराए. इसपर ममता ने कहा कि उन्हें तपस्या करने दीजिए कि तबीयत अच्छी रहे. हम हर समय चाहते हैं कि तबीयत अच्छी रहे. ममता ने कहा कि हम चाहते हैं कि वे इंटरनेशनल स्तर पर भी बहुत बड़े हों. वो इंटरनेशनल प्रेसिडेंट-प्राइम मिनिस्टर बनें, होम मिनिस्टर बनें.

Advertisement

ममता बनर्जी ने कहा कि टीएमसी के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है. हमारी तीन-चार जेनरेशन अभी है. बीजेपी को तपस्या करने दीजिए कि वो बंगाल में कब आएंगे. इससे पहले ममता बनर्जी ने कहा कि वो डरने वाली नहीं हैं. उन्होंने इससे पहले परिवारवाद को लेकर हो रहे हमलों पर पलटवार करते हुए कहा कि अमित शाह का बेटा भी क्रिकेट में बड़े पद पर गया है.

ममता बनर्जी ने कहा कि अमित शाह को भैया कहती हूं तो उनका बेटा भी भतीजा ही हुआ. मैें इस तरह की राजनीति नहीं करती. टीएमसी सुप्रीमो ने अपने संघर्षों को याद किया और सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं. ममता बनर्जी ने नेताओं के दल-बदल को चुनाव के समय आम बताया और दावा किया कि दो कार्यकाल की सीटों से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएंगी.

 

Advertisement
Advertisement