scorecardresearch
 

गिरिराज को महुआ का जवाब- ‘रोहिंग्या गोत्र’ पर गर्व, चोटीवाले.... से कहीं बेहतर

ममता के गोत्र बताने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सवाल किया था कि क्या रोहिंग्याओं का गोत्र भी शांडिल्य तो नहीं हैं. जिसपर अब तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने जवाब दिया है.

Advertisement
X
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बंगाल में गोत्र कार्ड पर तेज हुआ दंगल
  • महुआ मोइत्रा ने गिरिराज सिंह को लताड़ा

बंगाल के चुनावी दंगल में जुबानी जंग की लड़ाई भी जारी है. बीते दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस चुनावी रण में गोत्र कार्ड खेला, तो भारतीय जनता पार्टी की ओर से हमला तेज़ कर दिया गया. ममता के गोत्र बताने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सवाल किया था कि क्या रोहिंग्याओं का गोत्र भी शांडिल्य तो नहीं हैं. जिसपर अब तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने जवाब दिया है.

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया, ‘केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कहते हैं कि ममता का गोत्र रोहिंग्याओं का है. हमें इसपर गर्व है. ये चोटीवाले राक्षस गोत्र से तो कहीं बेहतर है.’

गौरतलब है कि महुआ मोइत्रा टीएमसी के उन सांसदों में से एक हैं, जो लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और भाजपा पर तीखा पलटवार कर रही हैं. 

Advertisement


ममता के बयान पर क्या बोले थे गिरिराज?
बता दें कि मंगलवार को नंदीग्राम में प्रचार का आखिरी दिन था और यहां अपनी अंतिम सभा में ममता बनर्जी ने गोत्र का जिक्र किया था. लोगों से ममता ने कहा कि वैसे तो उनका गोत्र शांडिल्य है, लेकिन वह हमेशा अपना गोत्र मां, माटी और मानुष ही बताती हैं.

ममता बनर्जी के इस गोत्र कार्ड पर राजनीति गरमा गई. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी इस मामले में टिप्पणी की थी. गिरिराज ने कहा, ‘मुझे कभी गोत्र बताने की जरूरत नहीं है, मैं तो लिख कर चलता हूं. ममता बनर्जी चुनाव हारने के डर से ऐसा कर रही हैं, कहीं रोहिंग्या और घुसपैठियों का गोत्र भी तो शरणार्थी नहीं है.’ 

ममता बनर्जी के इस बयान पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी टिप्पणी की थी. ओवैसी ने ट्वीट कर लिखा कि जिनका कोई गोत्र नहीं या वो जनेऊधारी नहीं हैं, उनका क्या होगा. राजनीतिक दल खुद को हिन्दू साबित करने में जुटे हैं, जो पूरी तरह गलत है.  

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement