scorecardresearch
 

TMC छोड़ने वालों पर बोलीं ममता बनर्जी- पूंछ जलेगी तब पता लगेगा, जल्दी लंका कांड होगा

ममता बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस में लालची लोगों के लिए जगह नहीं है, यहां टिकट बिक्री के लिए नहीं है, बल्कि जो जनता के साथ हैं उन्हें ऐसे ही टिकट मिल जाते हैं. इसके अलावा उन्होंने पार्टी बदलने वाले नेताओं पर कहा कि जो ज्यादा भ्रष्टाचार करेगा वो तो भागेगा ही. ममता बनर्जी ने कहा कि जो लोग बीजेपी में गए हैं वो तब समझेंगे जब उनकी पूंछ जलेगी.

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (फोटो-PTI)
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बंगाल के अलीद्वारपुर में ममता बनर्जी ने की रैली
  • टीएमसी छोड़ने वाले नेताओं को निशाने पर लिया
  • कहा- लालची लोगों से भरी हुई है बीजेपी

पश्चिम बंगाल में चुनावी माहौल जोरों पर है. जमकर प्रचार हो रहा है. तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसी क्रम में बुधवार को अलीपुरद्वार में एक रैली की और टीएमसी छोड़ने पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लालची थे वो चले गए. 

Advertisement

ममता बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस में लालची लोगों के लिए जगह नहीं है, यहां टिकट बिक्री के लिए नहीं है, बल्कि जो जनता के साथ हैं उन्हें ऐसे ही टिकट मिल जाते हैं. इसके अलावा उन्होंने पार्टी बदलने वाले नेताओं पर कहा कि जो ज्यादा भ्रष्टाचार करेगा वो तो भागेगा ही. ममता बनर्जी ने कहा कि जो लोग बीजेपी में गए हैं वो तब समझेंगे जब उनकी पूंछ जलेगी. ममता ने कहा कि जल्द ही लंका कांड होगा.

बता दें कि टीएमसी के कई नेता अब तक पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर चुके हैं, जिनमें शुभेंदु अधिकारी जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं. 

चाय के बहाने पीएम मोदी पर वार

ममता बनर्जी ने चाय बागान के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निशाने पर लिया. ममता ने कहा कि पिछली बार चुनाव से पहले मोदी ने झूठ बोला था कि सभी चाय बागान खोल दिए जाएंगे, लेकिन क्या उन्होंने ऐसा किया? इसके अलावा ममता ने कहा कि मोदी जी ने कहा था सबको 15 लाख रुपये देंगे, क्या आपमें से किसी को मिले? ममता ने कहा कि अब तक आलम ये है कि LIC को भी बेच दिया गया है, केंद्र सरकार सबकुछ बेच रही है. 

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

ममता बनर्जी ने ये भी कहा कि ये देश, बच्चे, धर्म सब बेच देंगे. दंगाबाज बीजेपी की कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि एनआरसी के नाम पर लोगों को डराया गया है. हम यहां एनपीआर लागू नहीं होने देंगे. साथ ही ममता ने ये भी कहा कि हमारे लिए बंगाल और गैर-बंगाली में कोई फर्क नहीं है. 

बजट पर भी घेरा

बजट में बंगाल के लिए सड़क निर्माण के प्रस्ताव पर भी ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को घेरा है. ममता ने कहा कि अब वो कह रहे हैं कि 650 किमी सड़क बनवाएंगे लेकिन क्या वो जानते हैं कि हम यहां 85 हजार किमी सड़क बनवा चुके हैं. 


 

Advertisement
Advertisement