scorecardresearch
 

बंगाल में खिलाड़ियों के लिए ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, खेलों के लिए खोल दिया खजाना

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनावों को देखते हुए खेल प्रेमियों को लुभाने के लिए कई बड़ी-बड़ी ग्रांट देने की घोषणा की है.

Advertisement
X
ममता बनर्जी ने खिलाड़ियों के लिए खोला खजाना (फाइल फोटो)
ममता बनर्जी ने खिलाड़ियों के लिए खोला खजाना (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बंगाल के पुराने खिलाड़ियों को दी जाएगी पेंशन
  • स्पोर्ट्स क्लबों की दी जाएगी भारी वित्तीय मदद
  • 16 खिलाड़ियों को क्रीड़ा सम्मान
  • हॉकी एसोसिएशन को 20 करोड़ रुपए देने का ऐलान

बंगाल में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए अपने-अपने स्तर पर काम कर रही हैं. बीते दिन बंगाल दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की, जिसमें एक एलपीजी इम्पोर्ट टर्मिनल और एक रिफाइनरी की यूनिट का उद्घाटन भी था. अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी चुनावों को देखते हुए खेल प्रेमियों को लुभाने के लिए कई बड़ी-बड़ी ग्रांट देने की घोषणा की है. बंगाल की CM ममता बनर्जी ने राज्य के सभी पुराने खिलाड़ियों को 1000 रुपए पैंशन देने का एलान किया है.

Advertisement

इस दौरान ममता बनर्जी ने 16 खिलाड़ियों को क्रीड़ा सम्मान देने की भी घोषणा की. इसके अलावा 947 स्पोर्ट्स कैंप के लिए 1-1 लाख रुपए की वित्तीय मदद देने का ऐलान किया है. ममता बनर्जी ने बंगाल के खिलाड़ियों के सामने 72 हजार करोड़ योजनाओं का उद्घाटन किया है, जिससे 3 लाख, 29 हजार नौकरियां क्रिएट की जाएंगी. इसके अलावा अगले 5 साल में 1.5 करोड़ नौकरियां पैदा की जाएंगी. ममता बनर्जी ने हॉकी एसोसिएशन को भी 20 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है. इसके अलावा 34 खेल संस्थाओं को 5-5 लाख रुपए देने का ऐलान किया है. ममता बनर्जी ने घोषणा की कि 400 करोड़ रुपए स्टेडियम डेवलप करने में खर्च किए जाएंगे. 26 स्पोर्ट्स क्लबों को 1 लाख रुपए प्रति वर्ष के हिसाब से इस साल दिए भी गए हैं.

ममता बनर्जी ने कहा कि ऐसे 100 उभरते खिलाड़ियों को वित्तीय सहायता दी जाएगी जो राज्य को रिप्रजेंट करने जा रहे हैं. ममता ने कहा कि 'हमने खिलाड़ियों का राशन और मेडिकल इंश्योरेंस पहले ही फ्री कर दिया है. जो भी खिलाड़ी जिला स्तर के खेलों में विजयी हुए हैं, उन्हें होमगार्ड की नौकरी दी गईं हैं.

Advertisement

ममता बनर्जी ने कहा कि 'हम चाहते हैं बंगाल की फुटबॉल टीम देश को हिला दे, हमारे खिलाड़ियों में अन्य खेलों में अच्छी क्षमता है. मैंने सुना है कुछ बाबू कहते हैं कि क्लब्स की मदद क्यों की जा रही है. हम इन क्लब्स की मदद क्यों नहीं कर सकते? हम चाहते हैं कि बंगाल की फुटबॉल टीम से दुनिया हिल जाए.

(इनपुट-सूर्यग्नि रॉय)

 

Advertisement
Advertisement