पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी साउथ 24 परगना की एक रैली में भारतीय जनता पार्टी पर जमकर बरसीं. ममता बनर्जी ने कहा कि अगर कोई किसी से पांच सौ रुपये लेता है तो ये लोग पूरी टीएमसी को चोर कहते हैं. क्या मैं चोर हूं? क्या मैं डकैत हूं? क्या मैंने हत्या की है? मैं बंगाल के लोगों को जान से प्यार करती हूं.
ममता बनर्जी ने जोरदार हमला करते हुए कहा कि आप खूनियों के राजा हैं, हत्यारों के जमींदार हैं. सीएम ममता बनर्जी ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि आपने पैसे का घोटाला किया है, आप डकैतों के जमींदार है.
ममता ने रैली के दौरान कहा कि पीएम केयर्स फंड का पैसा कहां है? रेल, सेल बेचा जा रहा है. इसका पैसा कहां है? त्रिपुरा में बीजेपी ने पीएफ और ग्रेच्युटी खत्म कर दी है. असम में 14 लाख बंगालियों को लिस्ट से बाहर कर दिया है.
Ironical as it may sound but Mamata Banerjee is singularly responsible for lowering the discourse in this election...
— Amit Malviya (@amitmalviya) March 25, 2021
While Pishi is quick to play the victim card, she is equally quick to forget the insults she doles out!
Just a matter of time.#EbarBJP pic.twitter.com/mrp6AU9FDr
ममता बनर्जी के इस बयान पर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने निशाना साधते हुए कहा कि ''ममता ने फिर से भाषा की मर्यादा खो दी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उन्होंने कैसे एकतरफा संवाद का स्तर गिराया है. यह सुनने में विडंबना ही लगेगा लेकिन इस चुनाव में ममता ने एकतरफा स्तर गिराया है. ममता विक्टिम कार्ड खेलने में आगे हैं और वह जो लोगों का अपमान करती हैं उसे तुरंत भूल जाती हैं.