scorecardresearch
 

बंगाल: 'रेल...सेल सब बेचा जा रहा है, कहां है इसका पैसा?' साउथ 24 परगना से ममता का हमला

ममता बनर्जी ने रैली के दौरान कहा कि पीएम केयर्स फंड का पैसा कहां है? रेल, सेल बेचा जा रहा है. इसका पैसा कहां है? त्रिपुरा में बीजेपी ने पीएफ और ग्रेच्युटी खत्म कर दी है. असम में 14 लाख बंगालियों को लिस्ट से बाहर कर दिया है.

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'कहां है पीएम केयर्स का पैसा?'
  • साउथ 24 परगना में रैली के दौरान ममता का हमला
  • 'बंगाल के लोगों को जान से प्यार करती हूं'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी साउथ 24 परगना की एक रैली में भारतीय जनता पार्टी पर जमकर बरसीं. ममता बनर्जी ने कहा कि अगर कोई किसी से पांच सौ रुपये लेता है तो ये लोग पूरी टीएमसी को चोर कहते हैं. क्या मैं चोर हूं? क्या मैं डकैत हूं? क्या मैंने हत्या की है? मैं बंगाल के लोगों को जान से प्यार करती हूं.

Advertisement

ममता बनर्जी ने जोरदार हमला करते हुए कहा कि आप खूनियों के राजा हैं, हत्यारों के जमींदार हैं. सीएम ममता बनर्जी ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि आपने पैसे का घोटाला किया है, आप डकैतों के जमींदार है. 

ममता ने रैली के दौरान कहा कि पीएम केयर्स फंड का पैसा कहां है? रेल, सेल बेचा जा रहा है. इसका पैसा कहां है? त्रिपुरा में बीजेपी ने पीएफ और ग्रेच्युटी खत्म कर दी है. असम में 14 लाख बंगालियों को लिस्ट से बाहर कर दिया है.

ममता बनर्जी के इस बयान पर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने निशाना साधते हुए कहा कि ''ममता ने फिर से भाषा की मर्यादा खो दी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उन्होंने कैसे एकतरफा संवाद का स्तर गिराया है. यह सुनने में विडंबना ही लगेगा लेकिन इस चुनाव में ममता ने एकतरफा स्तर गिराया है. ममता विक्टिम कार्ड खेलने में आगे हैं और वह जो लोगों का अपमान करती हैं उसे तुरंत भूल जाती हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement