scorecardresearch
 

स्कीम के नाम पर टक्कर, 'साइलेंट वोटर' पर ममता और पीएम मोदी का दांव

पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच कांटे की टक्कर है. दोनों पार्टियां महिलाओं को लुभाने में जुटी हुई हैं. दोनों पार्टियां अपनी-अपनी योजनाओं के जरिये महिलाओं के लिए बेहतर काम करने का दावा कर रही है. आइए जानें ऐसी कौन सी योजनाएं हैं जिनके जरिए ममता और बीजेपी महिलाओं को लुभाने में जुटी हुई हैं.

Advertisement
X
महिला वोटर्स पर टीएमसी और बीजेपी का दांव (फाइल फोटो)
महिला वोटर्स पर टीएमसी और बीजेपी का दांव (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • साइलेंट वोटर को लुभाने में जुटी दोनों पार्टियां
  • बंगाल में कन्याश्री, रूपाश्री जैसे योजनाएं जारी
  • केंद्र की आयुष्मान और जीवन ज्योति योजना

पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच कांटे की टक्कर है. दोनों पार्टियां महिलाओं को लुभाने में जुटी हुई हैं. दोनों पार्टियां अपनी-अपनी योजनाओं के जरिये महिलाओं के लिए बेहतर काम करने का दावा कर रही हैं. आइए जानें ऐसी कौन सी योजनाएं हैं, जिनके जरिए ममता और बीजेपी महिलाओं को लुभाने में जुटी हुई हैं.

Advertisement

टीएमसी सुप्रीमो और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कन्याश्री, रूपाश्री और मातृत्व शिशु देखभाल जैसी योजनाओं से भी महिलाओं को लुभाने की पूरी कोशिश की है. टीएमसी ने ममता बनर्जी की जीत के लिए बंगाल की बेटी ही चाहिए का नारा बुलंद किया है.

बहरहाल, ममता बनर्जी ने जहां कन्याश्री योजना बनाई है जिसके जरिये 13 से 18 साल की पढ़ने वाली लड़कियों को हर साल एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलती है. उधर मोदी सरकार उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन देकर महिलाओं का जीवन बदलने का दावा करती है.

हालांकि ममता गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र पर निशाना साध रही हैं. वहीं ममता की रूपाश्री योजना के तहत 18 साल से अधिक उम्र की गरीब लड़कियों को शादी के लिए 25 हजार रुपये दिए जाते हैं तो मोदी सरकार जल जीवन मिशन के तहत घर-घर पानी का कनेक्शन दे रही है.

Advertisement

ममता ने स्वास्थ्य साथी हेल्थकार्ड से डेढ़ लाख रुपये तक की कवरेज दी है, जबकि मोदी सरकार की आयुष्मान योजना में 5 लाख रुपये का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा है. लेकिन ये योजना बंगाल में लागू नहीं है.

ममता बनर्जी ने मातृत्व/शिशु देखभाल योजना के तहत सरकारी नौकरी करने वाली महिलाओं को 2 साल तक की छुट्टी का प्रावधान किया है, वहीं केंद्र ने जीवन ज्योति योजना के तहत 330 रुपये के प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का कवरेज दिया है.

 

Advertisement
Advertisement