scorecardresearch
 

नंदीग्राम के रण में ममता! शुभेन्दु परिवार पर निशाना साधते हुए कहा- भगवा पहन लिया, मानो कोई महान संत हो

ममता बनर्जी ने कहा कि जब मैंने नंदीग्राम आंदोलन का नेतृत्व किया तो हिंदू-मुस्लिम सभी एक साथ लड़े. अचानक उन्होंने (शुभेन्दु) भगवा पहन लिया, मानो वह कोई महान संत हो. 1998 में जब TMC बनी तब कहां थे वो. मैंने उन्हें कई बार टिकट दिया, हर बार वो हारे. जब मेरी सरकार आई तब वो पहली बार चुनाव जीते. 

Advertisement
X
ममता बनर्जी और शुभेन्दु अधिकारी (फ़ोटो- इंडिया टुडे)
ममता बनर्जी और शुभेन्दु अधिकारी (फ़ोटो- इंडिया टुडे)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नंदीग्राम में व्हील चेयर पर ममता का रोड शो
  • शुभेन्दु परिवार पर जमकर साधा निशाना

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अब दूसरे चरण के लिए संग्राम शुरू हो गया है. नंदीग्राम इस चुनाव में सबसे हाई-प्रोफाइल सीट है. क्योंकि इस सीट से खुद बंगाल की सीएम ममता बनर्जी मैदान में हैं. उनके सामने बीजेपी की ओर से शुभेन्दु अधिकारी यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. सोमवार को सीएम ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में व्हीलचेयर पर रोड शो किया. नंदीग्राम में ही ममता हाल ही में चोटिल हो गईं थीं. चुनाव प्रचार के दौरान सीएम ममता ने शुभेन्दु और उनके पिता पर जमकर निशाना साधा. ममता ने गृह मंत्री अमित शाह पर भी सियासी तीर छोड़े. 

Advertisement

ममता बनर्जी ने कहा कि जब मैंने नंदीग्राम आंदोलन का नेतृत्व किया तो हिंदू-मुस्लिम सभी एक साथ लड़े. अचानक उन्होंने (शुभेन्दु) भगवा पहन लिया, मानो वह कोई महान संत हो. 1998 में जब TMC बनी तब कहां थे वो. मैंने उन्हें कई बार टिकट दिया, हर बार वो हारे. जब मेरी सरकार आई तब वो पहली बार चुनाव जीते. 

ममता ने साधा अमित शाह पर निशाना 

नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि आज अमित शाह ने बंगाल के बारे में ट्वीट किया. उनसे पूछिए आखिर यूपी के हाथरस में क्या हुआ था? वह उस मामले पर क्यों नहीं बोलते? वह फर्जी खबरें फैलाने में लिप्त रहते हैं. गलत खेल खेल रहे हैं. 

आपको बता दें कि ममता का ये बयान गृह मंत्री अमित शाह के उस ट्वीट के बाद आया जो उन्होंने शोवा मजूमदार की मौत पर किया था. शाह ने ट्वीट में लिखा कि बंगाल की बेटी शोवा मजूमदार जी के निधन से मन व्यथित है. टीएमसी के गुंडों ने उन्हें इतनी बेरहमी से पीटा कि उनकी जान चली गयी. उन्होंने कहा कि शोवा मजूमदार के परिवार का दर्द और घाव ममता दीदी का लंबे समय तक पीछा नहीं छोड़ेगा. बंगाल, हिंसा-मुक्त कल के लिए लड़ेगा. बंगाल, हमारी बहनों और माताओं के लिए एक सुरक्षित राज्य की लड़ाई लड़ेगा.

Advertisement

नंदीग्राम में ममता के निशाने पर अधिकारी परिवार 

नंदीग्राम में ममता बनर्जी ने शुभेन्दु अधिकारी और उनके पिता शिशिर अधिकारी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि मैच शुरू होने से पहले ही वो हार चुके हैं. मैंने नंदीग्राम को इसलिए चुना क्योंकि ये मेरे दिल के करीब है. जब मैं नंदीग्राम आंदोलन का नेतृत्व कर रही थी, तब पिता-पुत्र (शुभेन्दु-शिशिर) की जोड़ी दो सप्ताह तक यहां दिखाई नहीं दी थी. वे नंदीग्राम तब आए जब सब कुछ शांत हो चुका था. 

ममता बोलीं- बाहर से गुंडे ला रहे

सीएम ममता बनर्जी ने आगे कहा कि आज वो सभी, जिन्होंने यहां के लोगों को परेशान किया, बीजेपी में शामिल हो गए हैं. वे यूपी, बिहार से गुंडे ला रहे हैं. उनके पास पेट्रोल पंपों से लेकर ट्रॉलर तक बड़े पैमाने पर धन जमा है. 

शुभेन्दु-शिशिर पर ममता के आरोप  

ममता ने कहा कि उन्हें मंत्री बनाया, उनके पिता को सांसद बनाया, उनके भाई को सांसद बनाया, दूसरे भाई को नगर पालिका अध्यक्ष बनाया. लेकिन अब वे अपने अपने पैसों को बचाने के लिए बीजेपी में शामिल हो गए हैं. सीएम ममता ने आरोप लगाया कि मुझे जानकारी मिली है कि उसने पुलिस की वर्दी खरीदी है और आतंक पैदा करने के लिए पुलिस की वर्दी में गुंडे भेजेगा. उन्होंने सांप्रदायिक हिंसा पैदा करने के लिए युवाओं को हिंदू मंदिरों में गोमांस फेंकने का निर्देश दिया है. 

Advertisement

तेज धूप में ममता का रोड शो 

बता दें कि ममता बनर्जी ने आज तेज धूप के बीच व्हील चेयर पर नंदीग्राम में रोड शो किया. पिछली बार जब वो नंदीग्राम से अपना नामांकन करने पहुंचीं थीं तब उन्हें कार में चढ़ते वक्त चोट लग गई थी, तब से ममता व्हीलचेयर पर हैं. आज जब वो रोड शो के लिए सड़क पर उतरीं तो तेज धूप से बचने के लिए सिर पर सफेद कपड़ा रखे नजर आईं. उनके साथ भारी भीड़ मौजूद थी. सुरक्षा व्यवस्था भी तगड़ी रही. नंदीग्राम में दूसरे चरण के तहत एक अप्रैल को मतदान होना है. 

Advertisement
Advertisement