प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज एक मंच पर मौजूद होंगे. शाम 4.30 बजे कोलकाता के विक्टोरिया हॉल में आयोजित कार्यक्रम में दोनों एक मंच पर मौजूद रहेंगे. बता दें कि कोलकाता के विक्टोरिया हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम के लिए केंद्र सरकार ने ममता बनर्जी को न्योता दिया है, ममता बनर्जी ने इस निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. इसी के साथ पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले दोनों आमने-सामने रहेंगे.
बता दें कि बंगाल सरकार सुभाष चंद्र बोस की जयंती को केंद्र से अलग देशनायक दिवस के रूप में मना रही है, जबकि केंद्र सरकार इस कार्यक्रम को पराक्रम दिवस के रूप में मना रही है. ममता बनर्जी ने शनिवार को 9 किलोमीटर लंबा एक रोड शो आयोजित किया है.
इससे पहले ममता बनर्जी ने नेताजी भवन में सुभाष चंद्र बोस को याद किया. इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें दुख है कि देश सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन तो जानता है लेकिन देश को ये पता नहीं है कि उनका निधन कब हुआ था.
केंद्र सरकार के पराक्रम दिवस पर सवाल उठाते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे पराक्रम समझ में नहीं आता है. सुभाष चंद्र बोस देश नायक थे. ममता बनर्जी ने कहा कि नेताजी ने सभी जातियों और समुदायों के लिए काम किया, आजाद हिंद फौज इसका उदाहरण है.
मोदी सरकार पर हमला करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने राष्ट्रीय योजना आयोग की स्थापना की थी, लेकिन उसे खत्म कर दिया गया, आखिर ऐसा क्यों किया गया.
ममता बनर्जी ने कहा कि नेताजी को किसी के उपकार की जरूरत नहीं है. सीएम ने कहा कि हम आज के दिन को देशनायक दिवस के रूप में इसलिए मना रहे हैं क्योंकि रविंद्रनाथ टैगोर ने उन्हें देश नायक कहा था.