पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. सीएम ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लिस्ट जारी की. इस दौरान सीएम ममता ने एक बार फिर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अमित शाह को लोगों को इतना गलत नहीं समझना चाहिए. उनसे कह दो कश्मीर से कन्याकुमारी तक की सभी फोर्सेज को बंगाल में भेज दें, लेकिन जीत टीएमसी की ही होगी.
यह चुनाव ज्यादा कठिन होगा के सवाल पर ममता बनर्जी ने कहा कि नहीं, ये बेहद सॉफ्ट चुनाव होगा, हम जीतेंगे. लोग जानते हैं कि बीजेपी आने का मतलब बंगाल का अंत है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा खेलेंगे, लड़ेंगे और जीतेंगे (खेला होबे, देखा होबे, जीता होबे). बंगाल में चाहे 8 चरण में चुनाव हो या फिर 294 चरणों में चुनाव हो, अमित शाह हमसे नहीं जीत सकते हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब ममता बनर्जी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बंगाल में होने वाली 20 रैलियों पर सवाल हुआ, तो उन्होंने कहा कि वो चाहें 120 रैली कर लें, हम चुनावी जंग के आखिर तक लड़ाई लड़ेंगे. गौरतलब है कि बीते दिनों ही ये जानकारी आई थी कि पीएम मोदी इस बार बंगाल में करीब 20 चुनावी रैली करेंगे.
टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि वही अधिकारियों को बंगाल में दोबारा क्यों भेजा जा रहा है? मैं निष्पक्ष चुनाव आयोग से सवाल कर रही हूं. हम इस लड़ाई को अंत तक लड़ेंगे और जीतेंगे. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी पैसों का इस्तेमाल कर रही है, डिप्टी सीएम की गाड़ियों में पैसा बांटा जा रहा है.
बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सीएम ममता बनर्जी खुद इस बार नंदीग्राम से चुनावी मैदान में होंगी. टीएमसी ने शुक्रवार को कुल 291 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, जबकि तीन सीटों को साथियों के लिए छोड़ा गया है. ममता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि TMC का मेनिफेस्ट नौ मार्च को ही जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमने 50 महिलाओं, 42 मुस्लिम, 79 अनुसूचित जाति, 17 अनुसूचित जनजाति के लोगों को टिकट दिया है.
सीएम ममता ने कहा कि हम इस बार 27 विधायकों को टिकट नहीं दे रहे. इसके साथ ही हम 80 साल से ऊपर के लोगों को भी टिकट नहीं दे रहे हैं.