scorecardresearch
 

ममता की मोदी को चिट्ठी-बंगाल में सबको मुफ्त लगाना है कोरोना वैक्सीन, खरीद में मदद कीजिए

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि राज्य में चुनाव और कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव से पहले सभी का टीकाकरण कर दिया जाना चाहिए. पश्चिम बंगाल सरकार चाहती है कि सभी लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन मुफ्त में दिया जाए.

Advertisement
X
CM ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी (फाइल-पीटीआई)
CM ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुछ महीनों में बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं
  • 'चुनाव से पहले सभी का टीकाकरण करा लिया जाए'
  • सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त मिलेः ममता

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक स्तर पर जोर-आजमाइश शुरू हो चुकी है. राजनीतिक दल अपने मतदाताओं को लुभाने की कोशिशों में लगे हैं, इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सभी लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन मुफ्त करने की मांग की है.

Advertisement

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि राज्य में चुनाव और कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव से पहले सभी का टीकाकरण कर दिया जाना चाहिए. पश्चिम बंगाल सरकार चाहती है कि सभी लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन मुफ्त में दिया जाए.

पीएम मोदी को लिखे पत्र में ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार मुफ्त में टीकाकरण को लेकर बड़ी मात्रा में जनता के लिए वैक्सीन खरीदना चाहती है. इस संबंध में केंद्र से स्वतंत्र रूप से खरीद में मदद करने के लिए अनुरोध भी किया है. उन्होंने वैक्सीन की खरीद के लिए केंद्र से जानकारी भी मांगी है.

ममता बनर्जी का पत्र
ममता बनर्जी का पत्र

पत्र में ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने बड़े पैमाने पर आम लोगों के लिए पर्याप्त संख्या में वैक्सीन खरीदने का फैसला किया है. हमारा आपसे अनुरोध है कि कृपया उचित अथॉरिटी से बात करें, ताकि राज्य सरकार प्राथमिकता के आधार पर टीकों को खरीद सके क्योंकि पश्चिम बंगाल सरकार सभी लोगों को मुफ्त टीकाकरण की सुविधा देना चाहती है.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement