scorecardresearch
 

ममता का वार- बंगाल को गुजरात बनाना चाहती है BJP, यहां नहीं चलेगा CAA का एजेंडा

बंगाल में बीजेपी और TMC में आरपार की जंग जारी है. बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को एक जनसभा में फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा.

Advertisement
X
बंगाल सीएम ममता का बीजेपी पर वार
बंगाल सीएम ममता का बीजेपी पर वार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बनगांव रैली में ममता का BJP पर वार
  • बंगाल को गुजरात नहीं बनने देंगे: ममता

पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का रण अभी से शुरू हो गया है. बुधवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बनगांव में एक रैली की, जिसमें उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. ममता ने कहा कि बीजेपी बंगाल को भी गुजरात बनाना चाहती है लेकिन वो यहां नहीं होगा. वो लोग बाहर से RSS के कार्यकर्ताओं को ला रहे हैं, क्या वो हमें हिंदुत्व सिखाएंगे. बंगाल में बाहर से गुंडों को लाया जा रहा है और चुनाव लड़ा जा रहा है.

ममता बनर्जी ने कहा कि हम अपने वादों को पूरा करते हैं, हम बीजेपी की तरह नहीं हैं जो चुनाव के वक्त वादा किया और भाग गए. मटुआ समाज के लिए हमने बोर्ड बनाया है, फंड भी दे दिया गया है. 

ममता ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अम्फान तूफान के बाद पीएम यहां सिर्फ ड्रामा करने आए और कोई पैसा ही नहीं दिया, फिर भी हमसे सवाल पूछते हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी ने देश को बर्बाद कर दिया, सरकारी संपत्तियों को बेचा जा रहा है. बंगाल कभी भी दिल्ली की पार्टी के आगे नहीं झुकेगा. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV  

जब बॉर्डर के उस पार से लोग यहां आए तो हमने खुले दिल से उनका स्वागत किया. लेकिन अब आपको CAA के नाम पर डराया जा रहा है अगर CAA शुरू हुआ तो वो आपसे आपके पुरखों के कागजात मांगेंगे. ममता ने कहा कि हम ऐसा नहीं होने देंगे, बाहर से जो लोग आकर बसे हैं उनकी कॉलोनियों को पक्का किया गया है. 

टीएमसी प्रमुख ने कहा कि बीजेपी को लोकतांत्रिक और राजनीतिक तरीके से चुनाव लड़ना चाहिए. ममता ने कहा कि पीएम मोदी ने अब किसानों से बिना पूछे तीन कानून बना दिए, अब अमीर अपनी मर्जी से किसानों से काम लेंगे और भविष्य में लोगों के लिए खाना नहीं मिल पाएगा. 

आपको बता दें कि ममता बनर्जी की ये रैली उस वक्त हुई है जब बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बंगाल के दौरे पर हैं. जेपी नड्डा बंगाल में ममता का गढ़ माने जाने वाले भवानीपुर से ही अपने अभियान की शुरुआत करेंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement