scorecardresearch
 

बंगाल: कई नेताओं के बागी तेवरों के बाद आज ममता ने बुलाई पार्टी की बैठक

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शुक्रवार को पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है. बीते दिन शुभेंदु अधिकारी ने पार्टी के पदों से इस्तीफा दिया था.

Advertisement
X
ममता बनर्जी ने बुलाई बैठक (PTI)
ममता बनर्जी ने बुलाई बैठक (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बंगाल में बढ़ी चुनावी हलचल
  • ममता ने बुलाई पार्टी की बैठक

पश्चिम बंगाल में चुनावी हलचल बढ़ने लगी है. बीते दिन शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. अब पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने नेताओं की बैठक बुलाई है. बैठक में चुनाव से पहले की तैयारियों और अन्य मसलों पर मंथन हो सकता है. ममता बनर्जी हर शुक्रवार को पार्टी नेताओं के साथ बैठक करती हैं.

आपको बता दें कि पिछले कुछ समय में TMC के कई नेताओं ने पार्टी के खिलाफ बागी तेवर अपनाए हैं. शुभेंदु अधिकारी ने पहले मंत्री पद से इस्तीफा दिया और अब पार्टी ही छोड़ दी. उनके अलावा जितेंद्र तिवारी समेत अन्य कुछ विधायक-नेता भी पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV


पश्चिम बंगाल में अगले साल मई में विधानसभा चुनाव होना है, उससे पहले बीजेपी की ओर से TMC में सेंध लगाने की कोशिश की जा रही है. आने वाले कुछ दिनों में टीएमसी के कई नेताओं के बीजेपी में शामिल होने की उम्मीद है. 


केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह भी शनिवार को अपने बंगाल दौरे पर पहुंच रहे हैं. अमित शाह दो दिनों तक बंगाल में रहेंगे, जहां वो कई क्षेत्रों का दौरा करेंगे और पार्टी नेताओं संग मीटिंग करेंगे. 

अमित शाह का दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है, जब केंद्र और बंगाल सरकार में आईपीएस अफसरों की प्रतिनियुक्ति को लेकर ठनी हुई है. जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले के बाद केंद्र ने तीन अफसरों को दिल्ली बुलाया, लेकिन ममता सरकार ने उन्हें भेजने से इनकार कर दिया है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement