पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को पेश हुए केंद्रीय बजट की जमकर आलोचना की है. ममता बनर्जी ने कहा कि ये देश का पहला पेपरलेस बजट है, लेकिन इसमें सबकुछ बेच दिया गया है.
ममता बनर्जी ने एक कार्यक्रम में कहा कि आज रेलवे, एयरपोर्ट, पोर्ट समेत कई सेक्टरों को बेचा जा रहा है. ये लोग पूरे देश को बेच देंगे. जो लोग देश बेचने का काम कर रहे हैं, वो राष्ट्रवाद की बात कैसे कर सकते हैं.
बंगाल के सिलीगुड़ी में एक कार्यक्रम में बोलते हुए ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा. ममता ने कहा कि बीजेपी के पास प्रवासी मजदूरों को देने के लिए पैसा नहीं है, लेकिन जिन लोगों ने बंगाल के लोगों का पैसा लूटा अब उन्हें प्राइवेट प्लेन में बैठाकर दिल्ली ले जाया जा रहा है.
It is anti-people budget. They always make false statements. India's first paperless budget sold almost every sector. There is nothing for the unorganized sector in the budget: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee pic.twitter.com/MqxGvDtAF8
— ANI (@ANI) February 1, 2021
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में केंद्रीय बजट में सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बंगाल को लेकर विशेष ऐलान किए. पश्चिम बंगाल में मछली पालन करने वाले और चाय बागान वाले लोगों को केंद्र की ओर से मदद का ऐलान किया गया, साथ ही स्पेशल इकॉनोमिक ज़ोन बनाने की बात कही गई.
देखें: आजतक LIVE TV
ममता बनर्जी ने चुनाव से पहले बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल में कुछ नेताओं ने लूट कर पैसा बनाया है, अब वो बीजेपी में जा रहे हैं. बीजेपी एक वाशिंग मशीन की तरह है, जहां सारे दाग धुल जाते हैं. हमारे यहां उन्हें वैसे भी टिकट नहीं मिलने वाला था. ममता ने ऐलान किया कि बंगाल में इस बार फिर टीएमसी की सरकार ही बनेगी.