पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर इलाके पहुंची हैं. पैर में चोट लगने के बाद ममता बनर्जी की किसी जिले में यह पहली यात्रा है. वो सोमवार और मंगलवार को पुरुलिया और बांकुरा में रैली को संबोधित करेंगी. इससे पहले रविवार को ममता दुर्गापुर गांधीमैदान स्थित हैलीपैड पहुंची. रविवार रात को वह दुर्गापुर सिटी सेंटर में रुकेंगी. सोमवार को वह यहां से पुरुलिया के लिए रवाना होगीं. हैलीपैड से उतरने के बाद ममता बनर्जी व्हील चेयर पर बैठी दिखाई दे रही थीं.
जंग-ए-बंगाल में फिर से उबाल आने वाला है. चोट के बाद ममता बनर्जी चुनावी युद्ध में फिर उतर चुकी हैं. ममता बनर्जी ने रविवार को दक्षिणी कोलकाता में व्हीलचेयर से हुंकार भरी. वह व्हीलचेयर से रोड शो कर रही हैं. ममता बनर्जी का ये रोड शो 5 किलोमीटर लंबा था. जो उनके ही गढ़ पार्क स्ट्रीट से शुरू हुआ है.
ममता बनर्जी रविवार को पांच किलोमीटर लंबा रोड शो करते हुए हजारा पहुंचीं. मंच पर पहुंच कर ममता ने कहा कि मैंने जीवन में काफी चोटें खाई हैं. लेकिन बंगाल के लोगों के दर्द से ज्यादा मेरा दर्द नहीं है. देश में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है. नंदीग्राम में लोगों को सलाम करती हूं. ममता बनर्जी ने कहा कि मेरे पैर में चोट भले लगी है लेकिन पूरे राज्य का दौरा करूंगी.
सीएम ममता बनर्जी ने मंच से कहा कि अगर लोग हमें वोट देते हैं, तो हम यह सुनिश्चित करेंगे कि लोकतंत्र उनके पास लौट आए. बंगाल के खिलाफ सभी साजिशों को नष्ट किया जाएगा. मैं विश्वास दिलाती हूं कि मैं व्हील चेयर पर टूटे पैर के साथ प्रचार करूंगी. खेला होबे. घायल शेरनी बहुत खतरनाक होती है.
ममता बनर्जी ने कहा कि हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे, हम निडर होकर लड़ेंगे, अब भी मुझे काफी दर्द हो रहा है, लेकिन मैं लोगों का दर्द ज्यादा महसूस कर रही हूं. हमनें अपनी जमीन की इस लड़ाई में बहुत नुकसान उठाया है और हम और अधिक पीड़ित होंगे, लेकिन हम फिर भी लड़ेंगे. हम डरपोक लोगों के सामने कभी नहीं झुकेंगे.
वहीं चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के पैर में लगी चोट पर अपनी स्थिति साफ की. चुनाव आयोग अलग-अलग रिपोर्ट के आधार पर इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि ममता बनर्जी पर कोई हमला किया गया है, इसके कोई सबूत नहीं पाए गए हैं. यानी ममता के पैर में नंदीग्राम में जो चोट लगी वो एक हादसा था.