scorecardresearch
 

बंगाल चुनाव: नंदीग्राम के संग्राम में सड़क पर उतरीं ममता, कड़ी धूप में व्हीलचेयर पर रोड शो

पश्चिम बंगाल के चुनावी रण में घमासान तेज हो गया है. पहले चरण की वोटिंग के बाद ममता बनर्जी की निगाहें अब दूसरे चरण पर टिकी हुई हैं. खास बात ये भी है कि ममता की नजर अब नंदीग्राम पर है, जहां से वे खुद चुनाव मैदान में हैं. 

Advertisement
X
नंदीग्राम में ममता बनर्जी का रोड शो (फोटो-ANI)
नंदीग्राम में ममता बनर्जी का रोड शो (फोटो-ANI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नंदीग्राम में ममता बनर्जी का 8 किमी लंबा रोड शो
  • दूसरे चरण में एक अप्रैल को है मतदान
  • नंदीग्राम सीट पर ममता के सामने शुभेंदु अधिकारी

पश्चिम बंगाल के चुनाव में हॉट सीट नंदीग्राम पर सभी की नजर है. यहां से बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव मैदान में हैं. उनका मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी से है. शुभेंदु अधिकारी यहां से ममता बनर्जी को हराने का दावा कर चुके हैं, तो वहीं ममता बनर्जी भी पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में उतरी हुई हैं. इस बीच आज नंदीग्राम में ममता रोड शो कर रही हैं.

Advertisement

ये रोड शो 8 कि​मी का प्रस्तावित है, जो खुरीदारम मोड़ से शुरू होकर ठाकुर चौक तक जाना है. हालांकि, रोड शो के दौरान ही ममता ने अपना रूट बदल दिया है. ममता तय रूट को छोड़ते हुए गांवों की तरफ भी मुड़ गई हैं. 

दोपहर करीब 1.30 बजे ममता बनर्जी की ठाकुर चौक पर एक जनसभा है. इस जनसभा को संबोधित करने के बाद वे 2 बजे बोयल द्वितीय में सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगी और 3.30 पर नंदीग्राम के अहमदाबाद हाई स्कूल मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगी. 

तेज धूप में रोड शो

ममता बनर्जी ये रोड शो तेज धूप के बीच कर रही हैं और वो व्हील चेयर पर हैं. पिछली बार जब वो नंदीग्राम से अपना नामांकन करने पहुंचीं थीं तब उन्हें कार में चढ़ते वक्त चोट लग गई थी, तब से ममता व्हीलचेयर पर हैं. आज जब वो रोड शो के लिए सड़क पर उतरीं तो तेज धूप से बचने के लिए सिर पर सफेद कपड़ा रखे नजर आईं.
 
वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता बाबुल सुप्रियो आज टॉलीगंज में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. तो नंदीग्राम में डेरा डाल चुकीं ममता बनर्जी को चुनौती देने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खुद 30 मार्च को यहां पहुंचेंगे.

Advertisement

बता दें कि पश्चिम बंगाल में एक अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होना है. नंदीग्राम सीट पर भी इसी चरण में मतदान होना है.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement