scorecardresearch
 

ममता बनर्जी के भतीजे का अमित शाह को जवाब- अगर मैंने गलत किया है तो फांसी पर लटका दें

''वो (अमित शाह) कहते हैं भतीजा सब खा गया. मैं यहां सबके सामने कह रहा हूं, अगर वे प्रूव कर दें तो मुझे फांसी पर लटका दें.''- अभिषेक बनर्जी

Advertisement
X
TMC नेता अभिषेक बनर्जी और गृहमंत्री अमित शाह
TMC नेता अभिषेक बनर्जी और गृहमंत्री अमित शाह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ममता बनर्जी के भतीजे हैं TMC नेता अभिषेक बनर्जी
  • अभिषेक बनर्जी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाता है विपक्ष
  • बंगाल की एक रैली में अभिषेक ने किया है पलटवार

ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर पलटवार बोला है. पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना में रैली करते हुए सांसद अभिषेक बनर्जी ने भाजपा को ललकारते हुए कहा है 'मैं एक महीने का टाइम दे रहा हूं. पूरे देश से लोगों को लाकर इस ग्राउंड में अपनी ताकत दिखा दो. मैं चैलेंज देता हूं हम यहां 250 सीटें जीतेंगे, 250 से एक भी सीट कम नहीं.''. अभिषेक बनर्जी ने आगे कहा 'मुझे बताओ आप कैसे सोनार बांग्ला बनाओगे. दिलीप घोष कह रहे हैं कि वे गाय के दूध से सोना बनाएंगे.''

Advertisement

अमित शाह पर कमेंट कसते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा 'वो कहते हैं TMC को उखाड़ फेंकूंगा, TMC कोई पोस्टर है क्या जो उखाड़ फेंकोगे.'

अभिषेक बनर्जी ने आगे कहा 'दिलीप घोष, अमित शाह और कैलाश विजयवर्गीय बाहरी हैं, अमित शाह में मेरा नाम लेने की हिम्मत नहीं है. वो 'भतीजा' नाम लेते हैं. मैं तुम्हें चैलेंज देता हूं, मेरा नाम लेकर दिखाओ. वो कहते हैं भतीजा सब खा गया. मैं यहां सबके सामने कह रहा हूं, अगर वे प्रूव कर दें तो मुझे फांसी पर लटका दें.''

अभिषेक बनर्जी ने मोदी पर पलटवार करते हुए कहा 'अम्फान चक्रवात (Amphan cyclone) के बाद वे केवल 15 मिनट के लिए बंगाल आए. हवाई दौरा किया और निकल लिए. वे कहते हैं कि केंद्र और राज्य के लिए एक ही सरकार हो. वे दोनों जगह एक ही सरकार क्यों चाहते हैं? उन्होंने गुजरात को सोनार गुजरात क्यों नहीं बना दिया? सोनार उत्तर प्रदेश क्यों नहीं बना दिया?''

Advertisement

अमित शाह के घुसपैठियों को बंगाल से बाहर निकाल फेंकने के बयान पर अभिषेक बनर्जी ने पलटवार करते हुए कहा है ''चीन ने हमारी गलवान वैली पर कब्ज़ा कर लिया और वे कहते हैं घुसपैठियों को निकालो, वे चीन को भारत से बाहर क्यों नहीं निकाल फेंकते?''

 

Advertisement
Advertisement