scorecardresearch
 

ममता की चोट पर BJP नेता की मांग, सैटेलाइट से देखा जाए किसने धक्का मारा?

बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी को चोट ज़रूर लगी है, पर चोट उन्हें अपनी गलती से लगी है. इतने पुलिस वाले सुरक्षा में थे फिर किसने हमला किया? हमला किया तो अपराधी पकड़ा क्यों नहीं गया? मैं मांग करता हूं कि सैटेलाइट से देखा जाए कि ममता बनर्जी को किसने धक्का मारा. 

Advertisement
X
हॉस्पिटल में भर्ती मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
हॉस्पिटल में भर्ती मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ममता बनर्जी की चोट पर BJP नेता की मांग
  • कहा- सैटेलाइट से देखा जाए किसने धक्का मारा
  • अपराधी पकड़ा क्यों नहीं गया

पश्चिम बंगाल में सियासी हलचल उस वक्त और तेज हो गई, जब बीते दिन सूबे की सीएम ममता बनर्जी को नंदीग्राम में चोट लग गई. कोलकाता के अस्पताल में भर्ती ममता बनर्जी का इलाज जारी है. लेकिन इन सबके बीच टीएमसी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. बंगाल बीजेपी के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने मांग की है कि ममता बनर्जी को धक्का किसने मारा, इसे सैटेलाइट से देखा जाए. 

Advertisement

सैटेलाइट से देखें, किसने मारा धक्का?

बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी को चोट ज़रूर लगी है, पर चोट उन्हें अपनी गलती से लगी है. इतने पुलिस वाले सुरक्षा में थे फिर किसने हमला किया? हमला किया तो अपराधी पकड़ा क्यों नहीं गया? मैं मांग करता हूं कि सैटेलाइट से देखा जाए कि ममता बनर्जी को किसने धक्का मारा. 

अर्जुन सिंह का ट्वीट 

इससे पहले अपने एक ट्वीट में अर्जुन सिंह ने लिखा कि सीएम ममता बनर्जी को MRI स्कैन करवाने के लिए राज्य के सबसे बड़े अस्पताल SSKM से एक किलोमीटर दूर जाना पड़ा. सबको पता था कि राज्य के करीब सारे अस्पताल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल हो गए हैं. पुलिस, स्वास्थ्य विभाग दोनों विफल साबित हुए हैं. दोनों विभाग दीदी के पास हैं.  

केस दर्ज, चुनाव आयोग पहुंचे दोनों दल

Advertisement

वहीं इस मामले को लेकर टीएमसी के बाद अब बीजेपी का प्रतिनिधि चुनाव आयोग पहुंचा. बीजेपी ने चुनाव आयोग से ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले का पूरा वीडियो जारी करने की अपील की है. इस बीच ममता पर हमले के मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 341, 325 और 323 के तहत मामला दर्ज किया. 

ममता का आरोप- मुझ पर हमला हुआ 

बता दें कि बीते दिन नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान सीएम ममता घायल हो गईं थीं. ममता के पैर में चोट आई, जिसके बाद उन्हें रात में इलाज के लिए कोलकाता लाया गया. दीदी का आरोप है कि उन पर कुछ लोगों ने हमला किया, उन्हें कार में धक्का दिया और फिर जबरन दरवाजा बंद करने की कोशिश की गई.

उधर, ममता बनर्जी के सेहत को लेकर डॉक्टर्स ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है. उन्हें टेस्ट के लिए न्यूरोलॉजी सेंटर ले जाया गया. जहां उनके जरूरी चेकअप किए गए. इससे पहले हड्डी में चोट की वजह से उनके पैर का एक्सरे किया गया. उनके एक पैर में प्लास्टर चढ़ाया गया है, शुरुआती चेकअप के मुताबिक, उन्हें कई जगहों पर चोटें आईं हैं. सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत भी बताई गई. 

इधर, ममता की पार्टी टीएमसी लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही है. टीएमसी का कहना है कि वह कल से पूरे बंगाल में ममता बनर्जी पर हुए हमले के खिलाफ़ प्रदर्शन करने वाली है. 

Advertisement

टीएमसी का बीजेपी पर आरोप 

उधर, टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ममता पर हमले की क्रोनोलॉजी समझाई. उन्होंने कहा कि 8 मई को दिलीप घोष ने कुछ शेयर किया था, जिसमें ममता बनर्जी को घायल दिखाया गया था, 9 मार्च को डीजीपी को हटा दिया गया, 10 मार्च को बीजेपी सांसद ने पोस्ट किया कि 5 बजे के बाद देखना आपके साथ क्या होगा और 6 बजे ममता बनर्जी पर हमला हो गया.


Advertisement
Advertisement