देश भर में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का विरोध किया जा रहा है. लोग अलग-अलग तरीकों से पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के प्रति अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. ऐसे ही ममता बनर्जी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सवारी करके केंद्र सरकार के प्रति अपना विरोध जताया है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार के दिन कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम के साथ पीछे बैठकर इलेक्ट्रिक स्कूटर की सवारी की. ये ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ ममता बनर्जी का विरोध दर्ज कराने का अपना तरीका है.
इस सवारी से 12 घंटे पहले, कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने चेतला से नबन्ना तक एक ट्रायल रन भी किया था. उस समय उनकी पत्नी इस्मत उनके पीछे बैठी थीं. ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि फरहाद इलेक्ट्रिक स्कूटर की चलाते समय लड़खड़ाएं नहीं.
मेयर फिरहाद हकीम, 30 साल पहले एक दोपहिया वाहन चलाते थे. फिरहाद ने कहा कि उन्हें स्कूटर की सवारी करने से पहले घबराहट महसूस हो रही थी. इसलिए उन्होंने बुधवार की शाम स्कूटर चलाना सीखा क्योंकि अगले दिन ममता बनर्जी को हाजरा पार्क से नबन्ना तक सवारी पर ले जाना था.
फिरहाद हकीम ने कहा ''हालांकि मैं इस नए तरीके के प्रोटेस्ट में हिस्सा बनने को लेकर काफी रोमांचित था लेकिन नर्वस भी था, अंततः वे प्रदेश की मुख्यमंत्री हैं और हमारी पार्टी की लीडर भी.''
इसी तरह की एक क्रिएटिव प्रोटेस्ट में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने तिरुवनंतपुरम में एक ऑटो रिक्शा को रस्सी से खींचकर, तेल की कीमतों में हो रही वृद्धि के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया.
यह खबर बांग्ला में पढ़ने के लिए क्लिक करें