scorecardresearch
 

बंगाल: मंच पर जाते ही लगे 'जयश्रीराम' के नारे, बिफरीं ममता बोलीं- बुलाकर बेइज्जत करना ठीक नहीं

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का गुस्सा देखने को मिला. यहां पर उन्होंने भाषण देने से इनकार कर दिया. दरअसल, ममता बनर्जी जब मंच पर भाषण देने पहुंचीं तो नारेबाजी शुरू हो गई. ममता बनर्जी ने कहा कि किसी का अपमान करना ठीक नहीं है.

Advertisement
X
नारेबाजी से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नाराज (फाइल फोटो-Getty Images)
नारेबाजी से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नाराज (फाइल फोटो-Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित कार्यक्रम
  • नारेबाजी के चलते ममता बनर्जी नाराज हुईं
  • कार्यक्रम की गरिमा बनाए रखने की बात कही
  • 'किसी को बुलाकर अपमानित नहीं करना चाहिए'

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का गुस्सा देखने को मिला. यहां पर उन्होंने भाषण देने से इनकार कर दिया. दरअसल, ममता बनर्जी जब मंच पर भाषण देने पहुंचीं तो नारेबाजी शुरू हो गई. ममता बनर्जी ने कहा कि किसी का अपमान करना ठीक नहीं है.

Advertisement

जैसे ही ममता बनर्जी भाषण देने के लिए मंच पर पहुंचीं, जयश्री राम के नारे लगने लगे. इससे नाराज ममता बनर्जी ने मंच पर बोलने से इनकार कर दिया. एक तरफ जयश्री राम तो दूसरी तरफ भारत माता की जय के नारे लग रहे थे. इस पर ममता बनर्जी नाराज हो गईं. उन्होंने कहा कि अगर आपने किसी को बुलाया है, आमंत्रित किया है तो इस तरह किसी की बेइज्जती या अपमान नहीं किया जा सकता है. 

ममता बनर्जी ने कहा, 'मुझे लगता है कि गर्वमेंट के प्रोग्राम की कोई गरिमा होनी चाहिए. यह सरकारी कार्यक्रम है, यह किसी पार्टी का प्रोग्राम नहीं है, यह ऑल पार्टी और पब्लिक का प्रोग्राम है. मैं तो प्रधानमंत्री जी की आभारी हूं, कल्चरल मिनिस्ट्री की आभारी हूं कि आप लोगों ने कोलकाता में प्रोग्राम बनाया. लेकिन किसी को आमंत्रित करके, किसी को निमंत्रित करके उसका अपमान करना आपको शोभा नहीं देता. मैं इस पर विरोध जताते हुए यहां नहीं बोलूंगी. जय हिंद, जय बांग्ला.'

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

कार्यक्रम में मौजूद लोगों की नारेबाजी से नाराज ममता बनर्जी भाषण देने से इनकार करते हुए सीधे अपनी कुर्सी पर आकर बैठ गईं. 

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती को लेकर यह सरकारी कार्यक्रम आयोजित था और प्रोटोकॉल के मुताबिक इस प्रोग्राम में राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसमें उपस्थित थे. लेकिन अपने संबोधन के दौरान ममता बनर्जी नारेबाजी के चलते नाराज हो गईं. 

बता दें कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पश्चिम बंगाल में कई कार्यक्रम हो रहे हैं. पीएम मोदी केंद्र सरकार के पराक्रम दिवस में शामिल हुए. ममता बनर्जी पराक्रम दिवस को लेकर आयोजित पीएम मोदी के कार्यक्रम में पहुंचीं थीं. हालांकि ममता बनर्जी भी इस दिन को देशनायक दिवस के रूप में मना रही हैं. विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने से पहले ममता बनर्जी ने श्याम बाजार से रेड रोड तक 9 किलोमीटर लंबा रोड शो आयोजित किया. 

 

Advertisement
Advertisement