scorecardresearch
 

कोलकाताः मोदी के मंच पर बीजेपी में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती, लहराया पार्टी का झंडा

मशहूर फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती आज ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होंगे. वह कोलकाता में दोपहर 1 बजे बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करेंगे. पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि मिथुन चक्रवर्ती आज पीएम नरेंद्र मोदी की कोलकाता में ब्रिगेड मैदान की रैली में शामिल होंगे.

Advertisement
X
बीजेपी में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती (फोटो-ANI)
बीजेपी में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती (फोटो-ANI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मिथुन ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता ली
  • कैलाश विजयवर्गीय बने सूत्रधार
  • मिथुन बीजेपी के लिए करेंगे चुनाव प्रचार

मशहूर फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए हैं. उन्होंने कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में पीएम मोदी की रैली के मंच पर बीजेपी का झंडा उठाया. पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि हिंदी और बांग्ला फिल्मों के अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. 

Advertisement

असल में, बीजेपी को जिस बड़े बंगाली चेहरे की तलाश थी आज वो पूरी हो गई है. वामपंथ के मंच पर दिखने वाले मिथुन का भगवा खेमे में आना सबसे बड़ा यू टर्न है.
 
दरअसल, बंगाल के चुनावी युद्ध में बड़े धमाके की तैयारी हो रही है. पीएम मोदी की कोलकाता में पहली रैली है और ममता बनर्जी की घेराबंदी का पूरा प्लान है. अटकलों का बाजार तो काफी पहले से गर्म था. मिथुन चक्रवर्ती की RSS प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात के मायने भी लगातार तलाशे जा रहे थे. बीजेपी के नेता लगातार संदेश दे रहे थे कि कोशिश तो जारी है.

कैलाश विजयवर्गीय बने सूत्रधार

मिथुन चक्रवर्ती को बीजेपी में शामिल कराने के अभियान के सूत्रधार रहे कैलाश विजयवर्गीय लगातार एक्शन में थे. बीती शनिवार रात कैलाश विजयवर्गीय ने उनसे मुलाकात की थी. विजयवर्गीय ने ट्वीट किया कि देर रात कोलकाता के बेलगाचिया में सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता मिथुन दा के साथ लम्बी चर्चा हुई. उनकी राष्ट्र भक्ति और गरीबों के प्रति प्रेम की कहानियां सुनकर मन गदगद हो गया.

Advertisement
शनिवार रात मिथुन चक्रवर्ती से मिले थे कैलाश विजयवर्गीय

बता दें कि मिथुन दा के लिए सियासत से रिश्ता कोई नया नहीं है. ममता बनर्जी ने उन्हें टीएमसी कोटे से राज्यसभा भेजा, लेकिन मिथुन जल्द ही सियासत की सीमाओं से बाहर निकल आए. उन्होंने संसद की सदस्यता छोड़ दी. मगर अब एक बार फिर से वह सियासत में कूदने की तैयारी कर रहे हैं.  

(कोलकता से साथ में अनुपम मिश्रा)


 

Advertisement
Advertisement