scorecardresearch
 

चुनाव प्रचार में अब बात गोत्र तक आई, ममता बोलीं- मेरा गोत्र मां माटी और मानुष है

बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान टीएमसी और बीजेपी की ओर से कई तरह के आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. ढेरों हमलों के बाद बात अब गोत्र तक आ पहुंची है. दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नंदीग्राम में ममता बनर्जी ने इसका भी जिक्र कर डाला.

Advertisement
X
ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव लड़ रहीं जहां 1 अप्रैल को वोट पड़ेगा (फाइल-पीटीआई)
ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव लड़ रहीं जहां 1 अप्रैल को वोट पड़ेगा (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नंदीग्राम में प्रचार के दौरान ममता ने कहा- मेरा गोत्र शांडिल्य
  • बंगाल की 30 विधानसभा सीटों पर 171 प्रत्याशी मैदान में
  • नंदीग्राम में बड़ा मुकाबला, ममता और शुभेंदु आमने-सामने

पश्चिम बंगाल चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार आज मंगलवार को खत्म हो गया और अंतिम दिन ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में जमकर प्रचार और रैली की. इस दौरान उन्होंने अपना गोत्र भी बता दिया. इससे पहले आज ही जनसभा के दौरान ममता ने जन गण मन के दौरान उठकर खड़ा होने की कोशिश की.

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने आज मंगलवार को नंदीग्राम के टेंगुआ में आखिरी जनसभा में भाषण के दौरान कहा कि उनका गोत्र शांडिल्य है, लेकिन जब उनसे पूछा जाता है तो वह कहती हैं कि मेरा गोत्र मां माटी मानुष है. 

जनसभा के दौरान ममता बनर्जी ने यह भी बताया कि एक बार त्रिपुरा के त्रिपुरेश्वरी मंदिर में पूजा के दौरान किसी पंडित ने पूछा था कि आप का गोत्र क्या है तो मैंने कहा कि वैसे तो मेरा गोत्र शांडिल्य है लेकिन मैं मां माटी मानुष अपना गोत्र बताती हूं.

बलरामपुर में लगे 'जय श्री राम' के नारे

असम के साथ-साथ बंगाल में दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार आज मंगलवार को खत्म हो गया लेकिन नंदीग्राम में प्रचार के अंतिम दिन जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शहर के रेयापारा क्षेत्र में पहुंचीं तो उस भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के समर्थकों ने जमकर 'जय श्री राम' के नारे लगाए. वह पिछले दो दिनों से वहां पर चुनाव प्रचार कर रही हैं. इस दौरान साथ ही उनके खिलाफ नारेबाजी भी हुई.

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) समर्थकों की ओर से 'जय श्री राम' के नारे तब लगाए गए जब वह टीएमसी के एक कार्यकर्ता के घर उसे देखने जा रही थीं. टीएमसी का कार्यकर्ता पिछले दिनों मारपीट की वजह से घायल हो गया था. 

इस बीच आज शाम को जब ममता बनर्जी का काफिला बलरामपुर से निकलने लगा तो बीजेपी समर्थक 'जय श्री राम' के नारे लगाने लगे. यही नहीं उनके खिलाफ स्थानीय लोगों ने नारेबाजी भी की. 

बंगाल में 30 सीटों पर 1 अप्रैल को मतदान

स्थानीय लोग खासकर महिलाएं ममता बनर्जी से बेहद खफा दिखीं. उन्होंने आजतक से कहा कि वे ममता सरकार के खिलाफ हैं. उनके यहां बहुत दिनों से सड़क नहीं बना है. सड़क की स्थिति बेहद खराब है. वहीं बीजेपी के समर्थक जमकर 'जय श्री राम' के नारे लगाए. 

बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार का शोर आज शाम थम गया. बंगाल की 30 विधानसभा सीटों पर 171 प्रत्याशी तो असम की 39 सीटों पर 345 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. दोनों ही राज्यों में दूसरे चरण की वोटिंग गुरुवार (1 अप्रैल) को होनी है.

बंगाल में जहां सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की साख दांव पर है तो वहीं असम में बीजेपी भी सत्ता पर अपनी पकड़ बनाए रखने की कोशिशों में जुटी है. पहले चरण के चुनाव में दोनों राज्यों में 70 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था. बंगाल में 80 फीसदी तो असम में 72 फीसदी मतदान हुआ था.

Advertisement

दूसरे चरण के चुनाव में बंगाल की सबसे हाई प्रोफाइल सीट में नंदीग्राम विधानसभा सीट भी शामिल है, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीजेपी से शुभेंदु अधिकारी आमने-सामने मैदान में हैं.

 

Advertisement
Advertisement