बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलने का दावा किया है. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर निशाना साधते हुए कहा कि वे जो भी कर लें, प्रदेश की जनता ने डबल इंजन सरकार को वोट देने का मन बना लिया है. इस बार बीजेपी भारी बहुमत के साथ पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने जा रही है. पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने एक स्लोगन दिया है- 2019 में हाफ, 2021 में साफ और इस बार यही होने जा रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि चार साल पहले नारायणगंज (बांग्लादेश) के सांसद शमीम उस्मान ने एक नारा उछाला था -खेला होबे. टीएमसी पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती हैं. इसलिए उन्होंने 'जय बांग्ला' नारा दिया है. हमारा स्लोगन है- भारत माता की जय और जय श्री राम.
दरअसल, पिछले दिनों तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया था कि वह नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी. ममता के इस ऐलान के बाद बीजेपी ने शुभेंदु अधिकारी को नंदीग्राम से मैदान में उतारने का मन बना लिया है.
बता दें कि शुभेंदु अधिकारी की गिनती ममता बनर्जी के सबसे करीबी नेताओं में होती थी. हाल में ही शुभेंदु अधिकारी, बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इस वजह से टीएमसी को नंदीग्राम इलाके में बड़ा झटका लगा था. अब इस नुकसान की भरपाई के लिए ममता बनर्जी ने नंदीग्राम को अपना कर्मक्षेत्र बनाने का ऐलान किया है.
शुभेंदु ने कहा था- ममता को 50 हजार वोट से हराऊंगा
बता दें, 18 जनवरी को ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का ऐलान किया तो कुछ ही देर बाद शुभेंदु अधिकारी का बयान आया था. शुभेंदु अधिकारी ने कहा था कि वह ममता बनर्जी को नंदीग्राम में 50 हजार वोटों से हराएंगे और ऐसा नहीं किया तो राजनीति छोड़ देंगे.
शुभेंदु अधिकारी ना सिर्फ बड़े चेहरे के तौर पर बीजेपी में आगे बढ़ रहे हैं बल्कि बीजेपी को ये भी उम्मीद है कि वे मिदनापुर में कई सीटों पर प्रभाव डालेंगे. 2016 से शुभेंदु नंदीग्राम के विधायक हैं. बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. अब ममता को मात देने के लिए बीजेपी, नंदीग्राम से शुभेंदु को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है.