scorecardresearch
 

ममता पर PM मोदी का तंज- आपको दीदी के रूप में जनता ने चुना था, लेकिन आप बुआ बनकर रह गईं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान पर एक रैली के जरिये बीजेपी के चुनावी कैम्पेन को धार दी. जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर निशाना साधा.

Advertisement
X
ममता बनर्जी पर पीएम मोदी ने साधा निशाना (फाइल फोटो-PTI)
ममता बनर्जी पर पीएम मोदी ने साधा निशाना (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ममता बनर्जी पर पीएम ने साधा निशाना
  • 'भतीजे का लालच पूरा करने में क्यों लग गईं?'
  • 'बंगाल की ही नहीं आप तो भारत की बेटी हैं'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान पर एक रैली के जरिये बीजेपी के चुनावी कैंपेन को धार दी. जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर निशाना साधा.  

Advertisement

परिवारवाद के मुद्दे पर पीएम ने ममता बनर्जी को घेरा. पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने एक ही भतीजे की बुआ होने के मोह को क्यों चुना? बंगाल के लाखों भतीजे-भतीजियों की आशाओं के बजाय आप अपने भतीजे का लालच पूरा करने में क्यों लग गईं?

पीएम मोदी ने ममता बनर्जी की तरफ इशारा करते हुए कहा, आप भी भाई-भतीजावाद के उन कांग्रेसी संस्कारों को छोड़ नहीं पाईं, जिनके खिलाफ आपने बगावत की थी. दीदी, आप बंगाल की ही नहीं आप तो भारत की बेटी हैं. कुछ दिन पहले जब आपने स्कूटी संभाली, तो सभी प्रार्थना कर रहे थे कि आप सकुशल रहें! अच्छा हुआ आप गिरी नहीं, नहीं तो जिस राज्य में वो स्कूटी बनी है, उस राज्य को ही अपना दुश्मन बना लेतीं.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. पीएम ने कहा कि आज कल तो हमारे विरोधी भी कहते हैं कि मैं दोस्तों के लिए काम करता हूं. हम सभी जानते हैं कि बचपन में हम जहां पले-बढ़े होते हैं, बचपन में जहां खेले-कूदे होते हैं, जिनके साथ पढ़े होते हैं, वो हमारे जीवन भर के पक्के दोस्त होते हैं. मैं भी गरीबी में पला-बढ़ा और इसलिए उनका दुख-दर्द क्या है, चाहे वो हिंदुस्तान के किसी भी कोने में क्यों न हो, क्योंकि वो हमारे दोस्त हैं, उनको मैं भली-भांति अनुभव का सकता हूं. इसलिए मैं दोस्तों के लिए काम करता हूं और मैं दोस्तों के लिए ही काम करता रहूंगा.

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मैं ब्रिगेड ग्राउंड से आपको इस आशोल पोरिबोरतोन का विश्वास दिलाने आया हूं. विश्वास, बंगाल के विकास का. विश्वास, बंगाल में स्थितियों के बदलने का. विश्वास, बंगाल में निवेश बढ़ने का. विश्वास, बंगाल के पुनर्निर्माण का. विश्वास, बंगाल की संस्कृति की रक्षा का. मैं विश्वास दिलाने आया हूं कि आपके लिए, यहां के नौजवानों के लिए, किसानों, उद्यमियों, यहां की बहनों-बेटियों के विकास के लिए हम 24 घंटे दिन रात मेहनत से काम करेंगे. हम मेहनत करने में कोई कमी नहीं रखेंगे.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement