पश्चिम बंगाल में चुनावी मोड अपने जोर पर है. पूर्व में भी कई दौरों के बाद प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर बंगाल दौरे पर पहुंच चुके हैं. वहां हल्दिया में हो रही एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 'बंगाल में अगर आप दीदी (ममता बनर्जी) से अपने अधिकारों की बात पूछ लेंगे तो वे बौखला जाती हैं. जहां तक कि अगर आप भारत माता की जय के नारे लगा दो, तो भी वे नाराज हो जाती हैं.'
PM मोदी ने लेफ्ट और ममता बनर्जी को एक ही तरह की सरकार बताते हुए कहा है ''ममता बनर्जी सरकार के पहले साल में ही ये क्लियर हो गया था कि बंगाल में 'परिवर्तन' नहीं हुआ है, बल्कि लेफ्ट का ही 'पुनर्जन्म' हुआ है. लेफ्ट के पुनर्जन्म का मतलब है कि भ्रष्टाचार का पुनर्जन्म, क्राइम, हिंसा और लोकतंत्र पर हमले का पुनर्जन्म.''
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री असम और बंगाल के दौरे पर हैं जहां उन्होंने हल्दिया के एक मैदान में एक पब्लिक रैली को संबोधित किया है, वहां उन्होंने किसानों के बारे में बड़ा बयान देते हुए कहा है कि ''जब बंगाल में भाजपा की सरकार आ जाएगी, तब पहली ही कैबिनेट मीटिंग में किसानों को केंद्र की योजनाओं के वे सभी लाभ दिए जाएंगे जो अभी तक नहीं दिए गए हैं.''
बंगाल में केंद्र द्वारा शुरू की जा रही योजनाओं के बारे में बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि "पिछली बार मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर बंगाल आया था. आज हल्दिया सहित पश्चिम बंगाल के विकास से जुड़ी करीब 5,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास करने के लिए आपके बीच आया हूं. कोलकाता में साढ़े 8 हजार करोड़ रुपये की लागत से नया प्रोजेक्ट शुरू हो रहा है. बजट में चाय बागान पर खास ध्यान दिया गया है."