प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जनवरी को पश्चिम बंगाल जाएंगे. इस दौरान वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री कोलकाता में नेताजी सुभाष मेमोरियल संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी की कोलकाता की यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जब पश्चिम बंगाल में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी बंगाल चुनाव को लेकर जोर-शोर से जुटी हुई है. पार्टी पश्चिम बंगाल में अपने कैम्पेन को धार देने के लिए कोई भी मौका चूक नहीं रही है.
इसी क्रम में नवरात्रि के दौरान भी बीजेपी के नेताओं ने दुर्गा पूजा को लेकर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था. स्वयं पीएम मोदी कोलकाता में आयोजित दुर्गा पूजा कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शामिल हुए थे.
देखें: आजतक LIVE TV
बंगाल पर बीजेपी की बैठक
बहरहाल, मिशन पश्चिम बंगाल को लेकर बीजेपी की आज दिल्ली में अहम बैठक चल रही है. यह बैठक केंद्रीय कार्यालय में चल रही है. इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हैं. मीटिंग में बंगाल बीजेपी से जुड़े सभी पदाधिकारी मौजूद हैं. बैठक में आगे की रणनीति को लेकर चर्चा चल रही है.