scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal Assembly Election: कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में बोले मोदी- लोकसभा में TMC हाफ, इस बार पूरी साफ

aajtak.in | कोलकाता | 07 मार्च 2021, 4:05 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बंगाल दौरे पर पहुंचे. पीएम मोदी ने ब्रिगेड मैदान में रैली को संबोधित किया और ममता बनर्जी के साथ साथ लेफ्ट, कांग्रेस पर भी निशाना साधा. पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने एक ही भतीजे की बुआ होने के मोह को क्यों चुना? बंगाल के लाखों भतीजे-भतीजियों की आशाओं के बजाय आप अपने भतीजे का लालच पूरा करने में क्यों लग गईं? आप भी भाई-भतीजावाद के उन कांग्रेसी संस्कारों को छोड़ नहीं पाईं, जिनके खिलाफ आपने बगावत की थी. इससे पहले, ब्रिगेड ग्राउंड पहुंचे अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी का दामन थाम लिया.

Bengal Election Live Bengal Election Live

हाइलाइट्स

  • कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में पीएम मोदी ने की रैली
  • चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद पीएम की पहली रैली
  • मिथुन चक्रवर्ती ब्रिगेड ग्राउंड में मंच पर रहे मौजूद
  • रैली के लिए सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं
3:30 PM (3 वर्ष पहले)

मैं गरीब दोस्तों के लिए काम करता रहूंगा-मोदी

Posted by :- Varun Shailesh

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. पीएम ने कहा कि आज कल तो हमारे विरोधी भी कहते हैं कि मैं दोस्तों के लिए काम करता हूं. हम सभी जानते हैं कि बचपन में हम जहां पले-बढ़े होते हैं, बचपन में जहां खेले-कूदे होते हैं, जिनके साथ पढ़े होते हैं, वो हमारे जीवन भर के पक्के दोस्त होते हैं. मैं भी गरीबी में पला-बढ़ा और इसलिए उनका दुख-दर्द क्या है, चाहे वो हिंदुस्तान के किसी भी कोने में क्यों न हो, क्योंकि वो हमारे दोस्त हैं, उनको मैं भली-भांति अनुभव का सकता हूं. इसलिए मैं दोस्तों के लिए काम करता हूं और मैं दोस्तों के लिए ही काम करता रहूंगा. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव में टीएमसी हाफ हो गई थे लेकिन इसबार वो साफ हो जाएगी.
 

3:28 PM (3 वर्ष पहले)

आपकी स्कूटी नंदीग्राम में ही गिरेगी- पीएम मोदी

Posted by :- Varun Shailesh

पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने एक ही भतीजे की बुआ होने के मोह को क्यों चुना? बंगाल के लाखों भतीजे-भतीजियों की आशाओं के बजाय आप अपने भतीजे का लालच पूरा करने में क्यों लग गईं? आप भी भाई-भतीजावाद के उन कांग्रेसी संस्कारों को छोड़ नहीं पाईं, जिनके खिलाफ आपने बगावत की थी. दीदी, आप बंगाल की ही नहीं आप तो भारत की बेटी हैं. कुछ दिन पहले जब आपने स्कूटी संभाली, तो सभी प्रार्थना कर रहे थे कि आप सकुशल रहें! अच्छा हुआ आप गिरी नहीं, नहीं तो जिस राज्य में वो स्कूटी बनी है, उस राज्य को ही अपना दुश्मन बना लेतीं.

3:08 PM (3 वर्ष पहले)

बंगाल को विकास का दिलाया भरोसा

Posted by :- Varun Shailesh

पीएम मोदी ने कहा कि मैं ब्रिगेड ग्राउंड से आपको इस आशोल पोरिबोरतोन का विश्वास दिलाने आया हूं. विश्वास, बंगाल के विकास का. विश्वास, बंगाल में स्थितियों के बदलने का. विश्वास, बंगाल में निवेश बढ़ने का. विश्वास, बंगाल के पुनर्निर्माण का. विश्वास, बंगाल की संस्कृति की रक्षा का. मैं विश्वास दिलाने आया हूं कि आपके लिए, यहां के नौजवानों के लिए, किसानों, उद्यमियों, यहां की बहनों-बेटियों के विकास के लिए हम 24 घंटे दिन रात मेहनत से काम करेंगे. हम मेहनत करने में कोई कमी नहीं रखेंगे.

2:51 PM (3 वर्ष पहले)

कुछ लोगों को लगता है कि आज 2 मई आ गई-PM

Posted by :- Varun Shailesh

प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल ने परिवर्तन के लिए ही ममता दीदी पर भरोसा किया था, लेकिन उन्होंने और उनके काडर ने ये भरोसा तोड़ दिया. इन लोगों ने बंगाल का भरोसा तोड़ दिया. इन लोगों ने बंगाल को अपमानित किया. यहां की बहन-बेटियों पर अत्याचार किया. इस बार के विधानसभा चुनाव में एक तरफ टीएमसी है, लेफ्ट-कांग्रेस है, उनका बंगाल विरोधी रवैया है, और दूसरी तरफ खुद बंगाल की जनता कमर कसकर खड़ी हो गई है. ब्रिगेड ग्राउंड पर उमड़े जनसैलाब पर पीएम मोदी ने कहा कि आज ब्रिगेड ग्राउंड में आप लोगों की हुंकार सुनने के बाद अब किसी को कोई संदेह नहीं रह जाएगा. कुछ लोगों को तो लगता होगा कि शायद आज 2 मई आ गई है.

Advertisement
2:43 PM (3 वर्ष पहले)

ममता दीदी ने बंगाल को धोखा दिया-पीएम

Posted by :- Varun Shailesh

कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने भारत माता की जय के नारे के साथ संबोधन की शुरुआत की. पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल से निकले महान व्यक्तित्वों ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को सशक्त किया. बंगाल की इस धरती ने एक विधान, एक निशान, एक प्रधान के लिए बलिदान देने वाला सपूत हमें दिया. ऐसी पावन मिट्टी को मैं नमन करता हूं. पीएम ने कहा कि बंगाल की इस धरती ने हमारे संस्कारों को ऊर्जा दी है. बंगाल की इस धरती ने भारत की आज़ादी के आंदोलन में नए प्राण फूंके. बंगाल की इस धरती ने ज्ञान-विज्ञान में भारत का गौरव बढ़ाया. ममता दीदी ने बंगाल को धोखा दिया.
 

2:35 PM (3 वर्ष पहले)

पीएम ने मिथुन चक्रवर्ती का किया स्वागत

Posted by :- Varun Shailesh
2:31 PM (3 वर्ष पहले)

मंच पर पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- Varun Shailesh
2:31 PM (3 वर्ष पहले)

ममता बनर्जी ने निकाली रैली

Posted by :- Varun Shailesh

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महंगाई के खिलाफ सिलीगुड़ी में रैली निकाल रही हैं. गैस और तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ ममता बनर्जी रैली निकाल रही हैं. इस रैली में सैंकड़ों महिलाएं शामिल हैं.

1:57 PM (3 वर्ष पहले)

बंगाल में रहने वाला हर कोई बंगाली- मिथुन

Posted by :- Varun Shailesh

मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि हम गरीबों के लिए कुछ करना चाहते हैं. हम बंगाल में रहने वाले सभी को बंगाली मानते हैं. जो हमारा हक छीनने की कोशिश करेगा, हम खड़े हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि मेरा नाम मिथुन चक्रवर्ती है. मैं जो बोलता हूं वो करता हूं.  मैं गर्व से कहता हूं कि बंगाली हूं. 

Advertisement
1:41 PM (3 वर्ष पहले)

कोलकाता पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- Varun Shailesh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर बाद वह ब्रिगेड मैदान पहुंच जाएंगे, जहां वह जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं ब्रिगेड मैदान में जुटे समर्थकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. समर्थक डीजे बजा रहे हैं और पार्टी के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं.

1:23 PM (3 वर्ष पहले)

स्वागतम मिथुन दा-कैलाश विजयवर्गीय

Posted by :- Varun Shailesh
1:20 PM (3 वर्ष पहले)

बीजेपी नेताओं ने मिथुन का किया स्वागत

Posted by :- Varun Shailesh

प्रधानममंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से पहले ब्रिगेड मैदान में मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल हो गए. बंगाल बीजेपी के प्रमुख दिलीप घोष ने मिथुन चक्रवर्ती का मंच पर स्वागत किया. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय और दूसरे नेता मंच पर मौजूद रहे. मंच पर आने से पहले मिथुन चक्रवर्ती का पार्टी के विभिन्न नेताओं ने स्वागत किया. 

1:11 PM (3 वर्ष पहले)

बीजेपी में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती, लहराया पार्टी का झंडा

Posted by :- Varun Shailesh
मिथुन चक्रवर्ती ने लहराया बीजेपी का झंडा (फोटो-ANI)
12:55 PM (3 वर्ष पहले)

ब्रिगेड मैदान में उमड़ी BJP समर्थकों की भीड़

Posted by :- Varun Shailesh
Advertisement
12:30 PM (3 वर्ष पहले)

मिथुन चक्रवर्ती ब्रिगेड मैदान पहुंचे

Posted by :- Varun Shailesh

मिथुन चक्रवर्ती कोलकाता के ब्रिगेड मैदान पहुंचे हैं, जहां से पीएम मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. यहीं पर मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करेंगे.

ब्रिगेड मैदान पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती (फोटो-ANI)
11:15 AM (3 वर्ष पहले)

विजयवर्गीय ने मिथुन चक्रवर्ती से की थी मुलाकात

Posted by :- Varun Shailesh
कैलाश विजयवर्गीय और मिथुन चक्रवर्ती
11:11 AM (3 वर्ष पहले)

आज ही बीजेपी में शामिल होंगे मिथुन चक्रवर्ती

Posted by :- Varun Shailesh

मशहूर फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती आज ही बीजेपी में शामिल होंगे. वह कोलकाता में दोपहर 1 बजे बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करेंगे.

10:32 AM (3 वर्ष पहले)

मिथुन के सवाल पर दिलीप घोष ने दिया ये जवाब

Posted by :- Varun Shailesh

क्या मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी के CM पद के उम्मीदवार होंगे? इस पर पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पहले उन्हें बीजेपी ज्वॉइन करने दें. उन्हें इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. दिलीप घोष ने कहा, 'पहले उन्हें (मिथुन चक्रवर्ती) बीजेपी में शामिल होने दें. अभी मुझे इसके बारे में कोई आइडिया नहीं है. हमने सुना है कि वह प्रधानमंत्री से मिलना चाहते हैं. इसके अलावा मेरे पास और कोई जानकारी नहीं है.' 
 

Advertisement
10:30 AM (3 वर्ष पहले)

ब्रिगेड मैदान में तैयारी पूरी, जुटे बीजेपी समर्थक

Posted by :- Varun Shailesh
10:30 AM (3 वर्ष पहले)

ब्रिगेड मैदान में जुटने लगे BJP समर्थक

Posted by :- Varun Shailesh
10:29 AM (3 वर्ष पहले)

मिथुन चक्रवर्ती देंगे भाषण!

Posted by :- Varun Shailesh

फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ब्रिगेड ग्राउंड में पीएम मोदी के मंच पर मौजूद रहेंगे और भाषण भी देंगे. सूत्रों का कहना है कि मिथुन चक्रवर्ती बंगाल में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार कर सकते हैं. बीती रात कोलकाता में कैलाश विजयवर्गीय ने मिथुन चक्रवर्ती से मुलाकात की और इस दौरान दोनों में लंबी चर्चा हुई. 

10:28 AM (3 वर्ष पहले)

ब्रिगेड मैदान में सुरक्षा के भारी इंतजाम

Posted by :- Varun Shailesh

कोलकाता में पीएम मोदी की रैली के लिए सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं. कोलकाता पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद हैं. भीड़ पर नजर रखने के लिए करीब 1500 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. मंच के सामने 4 स्तरीय बैरिकेडिंग है. मुख्य मंच के अलग बगल में दो और मंच तैयार हैं. एक पर बीजेपी नेता तो दूसरे पर मीडिया को जगह मिली है. बंगाल बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने लोगों को पर्चे बांटकर पीएम की रैली में आने का निमंत्रण दिया. पीएम की आज होने वाली रैली को लेकर शुभेंदु अधिकारी का कहना है कि यह रैली ऐतिहासिक होगी, उन्होंने ब्रिगेड चलो का नारा दिया.

Advertisement
Advertisement