प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. पीएम ने कहा कि आज कल तो हमारे विरोधी भी कहते हैं कि मैं दोस्तों के लिए काम करता हूं. हम सभी जानते हैं कि बचपन में हम जहां पले-बढ़े होते हैं, बचपन में जहां खेले-कूदे होते हैं, जिनके साथ पढ़े होते हैं, वो हमारे जीवन भर के पक्के दोस्त होते हैं. मैं भी गरीबी में पला-बढ़ा और इसलिए उनका दुख-दर्द क्या है, चाहे वो हिंदुस्तान के किसी भी कोने में क्यों न हो, क्योंकि वो हमारे दोस्त हैं, उनको मैं भली-भांति अनुभव का सकता हूं. इसलिए मैं दोस्तों के लिए काम करता हूं और मैं दोस्तों के लिए ही काम करता रहूंगा. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव में टीएमसी हाफ हो गई थे लेकिन इसबार वो साफ हो जाएगी.
पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने एक ही भतीजे की बुआ होने के मोह को क्यों चुना? बंगाल के लाखों भतीजे-भतीजियों की आशाओं के बजाय आप अपने भतीजे का लालच पूरा करने में क्यों लग गईं? आप भी भाई-भतीजावाद के उन कांग्रेसी संस्कारों को छोड़ नहीं पाईं, जिनके खिलाफ आपने बगावत की थी. दीदी, आप बंगाल की ही नहीं आप तो भारत की बेटी हैं. कुछ दिन पहले जब आपने स्कूटी संभाली, तो सभी प्रार्थना कर रहे थे कि आप सकुशल रहें! अच्छा हुआ आप गिरी नहीं, नहीं तो जिस राज्य में वो स्कूटी बनी है, उस राज्य को ही अपना दुश्मन बना लेतीं.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं ब्रिगेड ग्राउंड से आपको इस आशोल पोरिबोरतोन का विश्वास दिलाने आया हूं. विश्वास, बंगाल के विकास का. विश्वास, बंगाल में स्थितियों के बदलने का. विश्वास, बंगाल में निवेश बढ़ने का. विश्वास, बंगाल के पुनर्निर्माण का. विश्वास, बंगाल की संस्कृति की रक्षा का. मैं विश्वास दिलाने आया हूं कि आपके लिए, यहां के नौजवानों के लिए, किसानों, उद्यमियों, यहां की बहनों-बेटियों के विकास के लिए हम 24 घंटे दिन रात मेहनत से काम करेंगे. हम मेहनत करने में कोई कमी नहीं रखेंगे.
प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल ने परिवर्तन के लिए ही ममता दीदी पर भरोसा किया था, लेकिन उन्होंने और उनके काडर ने ये भरोसा तोड़ दिया. इन लोगों ने बंगाल का भरोसा तोड़ दिया. इन लोगों ने बंगाल को अपमानित किया. यहां की बहन-बेटियों पर अत्याचार किया. इस बार के विधानसभा चुनाव में एक तरफ टीएमसी है, लेफ्ट-कांग्रेस है, उनका बंगाल विरोधी रवैया है, और दूसरी तरफ खुद बंगाल की जनता कमर कसकर खड़ी हो गई है. ब्रिगेड ग्राउंड पर उमड़े जनसैलाब पर पीएम मोदी ने कहा कि आज ब्रिगेड ग्राउंड में आप लोगों की हुंकार सुनने के बाद अब किसी को कोई संदेह नहीं रह जाएगा. कुछ लोगों को तो लगता होगा कि शायद आज 2 मई आ गई है.
कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने भारत माता की जय के नारे के साथ संबोधन की शुरुआत की. पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल से निकले महान व्यक्तित्वों ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को सशक्त किया. बंगाल की इस धरती ने एक विधान, एक निशान, एक प्रधान के लिए बलिदान देने वाला सपूत हमें दिया. ऐसी पावन मिट्टी को मैं नमन करता हूं. पीएम ने कहा कि बंगाल की इस धरती ने हमारे संस्कारों को ऊर्जा दी है. बंगाल की इस धरती ने भारत की आज़ादी के आंदोलन में नए प्राण फूंके. बंगाल की इस धरती ने ज्ञान-विज्ञान में भारत का गौरव बढ़ाया. ममता दीदी ने बंगाल को धोखा दिया.
Kolkata: Mithun Chakraborty greets Prime Minister Narendra Modi on his arrival at Brigade Parade Ground pic.twitter.com/meZyczEJFZ
— ANI (@ANI) March 7, 2021
West Bengal: Prime Minister Narendra Modi arrives at Brigade Parade Ground to address a public rally pic.twitter.com/5Uq2y0uCBa
— ANI (@ANI) March 7, 2021
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महंगाई के खिलाफ सिलीगुड़ी में रैली निकाल रही हैं. गैस और तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ ममता बनर्जी रैली निकाल रही हैं. इस रैली में सैंकड़ों महिलाएं शामिल हैं.
मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि हम गरीबों के लिए कुछ करना चाहते हैं. हम बंगाल में रहने वाले सभी को बंगाली मानते हैं. जो हमारा हक छीनने की कोशिश करेगा, हम खड़े हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि मेरा नाम मिथुन चक्रवर्ती है. मैं जो बोलता हूं वो करता हूं. मैं गर्व से कहता हूं कि बंगाली हूं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर बाद वह ब्रिगेड मैदान पहुंच जाएंगे, जहां वह जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं ब्रिगेड मैदान में जुटे समर्थकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. समर्थक डीजे बजा रहे हैं और पार्टी के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं.
Landed in Kolkata. On my way to the massive party rally. Looking forward to being among Party Karyakartas and the wonderful people of West Bengal.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 7, 2021
स्वागतम मिथुन दा !!!
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) March 7, 2021
प्रसिद्ध अभिनेता श्री मिथुन चक्रवर्ती जी विधिवत रूप से भाजपा में शामिल#ModirSatheBrigade pic.twitter.com/hAqUOTuqh6
प्रधानममंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से पहले ब्रिगेड मैदान में मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल हो गए. बंगाल बीजेपी के प्रमुख दिलीप घोष ने मिथुन चक्रवर्ती का मंच पर स्वागत किया. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय और दूसरे नेता मंच पर मौजूद रहे. मंच पर आने से पहले मिथुन चक्रवर्ती का पार्टी के विभिन्न नेताओं ने स्वागत किया.
Kolkata: People in large numbers gathered at Brigade Parade Ground for Prime Minister Narendra Modi's public rally#WestBengal pic.twitter.com/c9AkMp64Ul
— ANI (@ANI) March 7, 2021
मिथुन चक्रवर्ती कोलकाता के ब्रिगेड मैदान पहुंचे हैं, जहां से पीएम मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. यहीं पर मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करेंगे.
मशहूर फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती आज ही बीजेपी में शामिल होंगे. वह कोलकाता में दोपहर 1 बजे बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करेंगे.
क्या मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी के CM पद के उम्मीदवार होंगे? इस पर पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पहले उन्हें बीजेपी ज्वॉइन करने दें. उन्हें इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. दिलीप घोष ने कहा, 'पहले उन्हें (मिथुन चक्रवर्ती) बीजेपी में शामिल होने दें. अभी मुझे इसके बारे में कोई आइडिया नहीं है. हमने सुना है कि वह प्रधानमंत्री से मिलना चाहते हैं. इसके अलावा मेरे पास और कोई जानकारी नहीं है.'
Prime Minister Narendra Modi to address a public rally at Brigade Parade Ground in Kolkata today pic.twitter.com/45TZyJPEhk
— ANI (@ANI) March 7, 2021
Kolkata: People have started arriving at Brigade Parade Ground for Prime Minister Narendra Modi's rally today pic.twitter.com/uVnJBb8bvt
— ANI (@ANI) March 7, 2021
फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ब्रिगेड ग्राउंड में पीएम मोदी के मंच पर मौजूद रहेंगे और भाषण भी देंगे. सूत्रों का कहना है कि मिथुन चक्रवर्ती बंगाल में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार कर सकते हैं. बीती रात कोलकाता में कैलाश विजयवर्गीय ने मिथुन चक्रवर्ती से मुलाकात की और इस दौरान दोनों में लंबी चर्चा हुई.
कोलकाता में पीएम मोदी की रैली के लिए सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं. कोलकाता पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद हैं. भीड़ पर नजर रखने के लिए करीब 1500 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. मंच के सामने 4 स्तरीय बैरिकेडिंग है. मुख्य मंच के अलग बगल में दो और मंच तैयार हैं. एक पर बीजेपी नेता तो दूसरे पर मीडिया को जगह मिली है. बंगाल बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने लोगों को पर्चे बांटकर पीएम की रैली में आने का निमंत्रण दिया. पीएम की आज होने वाली रैली को लेकर शुभेंदु अधिकारी का कहना है कि यह रैली ऐतिहासिक होगी, उन्होंने ब्रिगेड चलो का नारा दिया.